Chartered plane crash in Ghatkopar, 5 killed in Mumbai ...
मुंबई के घाटकोपर में सर्वोदय अस्पताल के पास एक चार्टर्ड प्लेन क्रैश हो गया. हादसे में 5 लोगों की जान गई, जिसमें एक राहगीर शामिल है. हादसे में मरने वालों में 2 पायलट, दो फ्लाइट इंजीनियर और सड़क पर चल रहा एक राहगीर शामिल है. ये चार्टर्ड प्लेन जुहू एयरपोर्ट से टेस्टिंग के लिए उड़ा था, तभी क्रैश हो गया और निर्णाणाधीन इमारत के पास जा गिरा. हादसे में घायल हुए दों लोगों को राजावड़ी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.पहले रिपोर्ट्स आ रही थी कि विमान उत्तर प्रदेश का था, क्योंकि उस पर उत्तर प्रदेश सरकार लिखा हुआ था. लेकिन यूपी सरकार में प्रमुख सचिव सूचना अवनीश अवस्थी ने जानकारी दी कि सरकार ने इसे ‘यू वाय एविएशन’ को बेच दिया था और उन्होंने इसके पीछे वजह भी बताई. वो ये कि इलाहाबाद में इस प्लेन का एक्सीडेंट हो चुका था. इसके बाद ही सरकार ने इसे बेच दिया था. विमान का ब्लैक बॉक्स भी मिल चुका है. उससे दुर्घटना की सही वजह पता लग पाएगी.
उधर, भाजपा सांसद किरीट सोमैया ने कहा कि उन्होंने मरम्मत वाले विमानों के घने आवासीय क्षेत्र में परीक्षण उड़ान से जुड़े दिशानिर्देशों की समीक्षा की मांग की है. पूर्व नागर विमान मंत्री प्रफुल्ल पटेल ने बड़े पैमाने पर लोगों की जान बचा लेने को लेकर पायलट की सराहना की.इस बीच महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य का जायजा लिया. फडणवीस ने कहा, यह चिंताजनक घटना है. उन्होंने कहा कि विमान हादसे की जांच कराई जाएगी. इस विमान के क्रैश होने के बाद उसमें आग लग गई है. और कुछ दूर तक आग का धुआं दिखाई दे रहा है. यह बीचक्राफ्ट किंग एयर सी 90 टर्बोप्रॉप विमान था. यह विमान निर्माणाधीन इमारत के पार दुर्घटनाग्रस्त हुआ है.