Friday, December 13, 2024
featured

गोल्ड कोस्ट में आज होगा कॉमनवेल्थ गेम्स का शुभारंभ, भारत की निगाह गोल्ड पर

SI News Today

कॉमनवैल्थ के इतिहास में अब तक 438 मैडल जीत चुके भारत के लिए यह गेम्स हर बार अच्छे खिलाड़ी देकर जाती हैं। 2010 की कॉमनवैल्थ गेम्स में भारत ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 101 पदक जीते थे। ऐसे में इस बार भी जितना भारी-भरकम दल भारत का प्रतिनिधित्व करने गया है उसमें उम्मीद लगाना बेमानी नहीं होगा कि भारतीय एथलीट तिरंगे को और ऊंचा करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।

4 से 15 अप्रैल तक ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में कॉमनवैल्थ गेम्स का आयोजन होगा। इसमें भारत की तरफ से कुल 218 एथलीट हिस्सा लेेंगे जिनमें 115 पुरुष और 103 महिला खिलाड़ी शामिल हैं।भारतीय खिलाड़ी स्कवैश, बैडमिंटन, बास्केटबॉल, वेटलिफ्टिंग, टेबल टेनिस, एथलैटिक्स, स्विमिंग, शूटिंग, बॉक्सिंग और कुश्ती जैसी विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं में अपने खेल का प्रदर्शन करेंगे।

1934 से लेकर साल 2014 तक के कॉमनवेल्थ खेलों के दौरान भारत ने कुल मिलाकर 438 पदक जीते हैं जिनमें 155 गोल्ड, 155 सिल्वर और 128 ब्रॉन्ज पदक शामिल हैं।

SI News Today

Leave a Reply