Friday, November 22, 2024
featuredजम्मू कश्मीर

CRPF ने श्रीनगर में तीन आतंकी को मार गिराया!

SI News Today

सीआरपीएफ की टीम ने श्रीनगर में शनिवार सुबह (5 मई) तीन आतंकियों को भुठभेड में मार गिराया है. सीआरपीएफ के वरिष्‍ठ अधिकारी के अनुसार श्रीनगर के करण नगर स्‍थित छत्‍ताबल इलाके में कुछ आतंकियों के छिपे होने का इंटेलीजेंस इनपुट मिला था. इनपुट मिलते ही सीआरपीएफ की क्विक एक्‍शन टीम (क्‍यूएटी) और जम्‍मू-कश्‍मीर पुलिस के स्‍पेशल ऑपरेशन ग्रुप की संयुक्‍त टीम छत्‍ताबल इलाके में सर्च आपरेशन शुरू किया. सुबह करीब 4.25 बजे खुद को घिरा पाकर आतंकियों ने सुरक्षा बलों की संयुक्‍त टीम को निशाना बनाते हुए रुक-रुक कर फायरिंग करना शुरू कर दिया. सीआरपीएफ की टीम ने तत्‍काल मोर्चा संभालते हुए आतंकियों को जवाब देना शुरू कर दिया. सीआरपीएफ के चक्रव्‍यूह से किसी भी तरह बाहर निकलता न देख आतंकियों ने सुबह करीब पांच बजे एके सिरीज के अत्‍याधुनिक हथियारों से बस्‍ट फायर करना शुरू कर दिया.

मुठभेड़ में सीआरपीएफ के असिस्‍टेंट कमांडेंट के पैर में लगी गोली
आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड के दौरान सीआरपीएफ के असिस्‍टेंट कमांडेंट सहित तीन और जम्‍मू-कश्‍मीर पुलिस का एक जवान हताहत हुआ है. सीआईएसएफ के वरिष्‍ठ अधिकारी के अनुसार क्विक एक्‍शन टीम का नेतृत्‍व कर रहे असिस्‍टेंट कमांडेंट इबोमचा सिंह के पैर में गोली लगी है. सभी हताहतों को सीआरपीएफ की इवैक्‍यूवेशन टीम ने 92 बेस्‍ट हॉस्‍पीटल में भर्ती कराया है. जहां सभी की हालत स्थिर बताई गई है.

आठ घंटे लगातार दोनों तरह से चलती रही गोलियां
सीआरपीएफ के वरिष्‍ठ अधिकारी के अनुसार आतंकियों से मुठभेड़ सुबह करीब 4.30 बजे शुरू हुई थी. पहली कामयाबी सुबह करीब नौ बजे मिली. जिसमें करीब तीन घंटे चली मुठभेड के बाद सुरक्षा बलों ने एक आतंकी को मार गिराया. इसके बाद दोपहर करीब 12.30 बजे दो अन्‍य आतंकियों को भी मार गिराया. सीआरपीएफ ने सभी आतंकियों के शव बरामद कर लिए हैं. उनके पहचान की प्रक्रिया जारी है.

सुरक्षा बलों पर भारी पत्‍थरबाजी
सीआरपीएफ सूत्रों के अनुसार मुठभेड़ स्‍थल पर सुरक्षा बलों को दोहरे हमले का सामना करना पड़ा. सुरक्षा बल एक तरफ आतंकियों की गोलियों का जवाब दे रहे थे, वहीं दूसरी तरफ सुरक्षा बलों की स्थिति कमजोर करने के लिए स्‍थानीय अराजकतत्‍व भारी पत्‍थरबाजी कर रहे हैं. सुरक्षा बलों की मदद के लिए सीआरपीएफ की क्‍यूएटी 23 बटालियन और क्‍यूएटी 47बटॉयिलन की कई टीमें मौके पर भेजा गया. जिसकी मदद से हालात पर काबू पाया गया.

SI News Today

Leave a Reply