Saturday, April 5, 2025
featured

CWG-2018: शूटिंग में अनीष और तेजस्विनी ने भारत को दिलाया 16वां स्वर्ण पदक

SI News Today

#BreakingNews

ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में चल रहे कॉमनवैल्थ गेम्स 2018 में भारत ने 9वें दिन का गोल्ड से आगाज किया। भारत के लिए तेजस्विनी सावंत ने शूटिंग में गोल्ड जीता वहीं अंजुम मुदगिल ने भी अच्छा प्रदर्शन करते हुए सिल्वर पदक अपने नाम किया। वहीं महिलाओं के बाद पुरुषों में भी 15 साल के अनीष ने भारत को 16वां गोल्ड दिलाया। अनीष ने 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल स्पर्धा में शानदार प्रदर्शन करते हुए 30 अंकों के साथ गोल्ड जीता।

तेजस्विनी ने कुल 457.9 अंक हासिल करते हुए रिकॉर्ड बनाया और गोल्ड मेडल जीता, वहीं अंजुम ने 455.7 अंकों के साथ सिल्वर मेडल पर कब्जे किया। इसी के साथ भारत के खाते में 15 गोल्ड, 8 सिल्वर और 10 ब्रॉन्ज मेडल हो गए।

भारतीय खिलाड़ियों का प्रोत्साहन बढ़ाने के लिए भारत के खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ भी गोल्ड कोस्ट पहुंचे। इस बात की जानकारी उन्होंने ट्वीट कर के दी।

SI News Today

Leave a Reply