कॉमनवेल्थ गेम्स का काउंट डाउन शुरू हो चुका है और सभी देशों की नजर अपने अपने खिलाड़ियों पर टिक गई है. ऐसे में भारतीय खेमे से एक ऐसी खबर आ रही है, जिसने कॉमनवेल्थ गेम्स शुरू होने के कुछ दिन पहले ही भारतीय दल की चिंता को बढ़ा दिया है. शनिवार को भारतीय दल के किसी सदस्य के कमरे के कूड़ेदान में सिरिंज मिली थी. आॅस्ट्रेलियन स्पोर्ट्स एंटी डोपिंग एजेंसी और स्थानीय पुलिस ने चार सीनियर मुक्केबाजों द्वारा शेयर किए जा रहे कमरे पर छापा मारा और उन्हें वहां से प्लास्टिक की बोतल में मोड़ी गई सिरिंज बरामद हुई. इसके बाद मुक्केबाजों ने इन आरोपों से इनकार किया, लेकिन बाद में टीम डॉक्टर ने सिरिंज के उपयोग की बात कबूली. हालांकि उन्होंने बताया कि सिरिंज का इस्तेमाल कुछ भी गलत करने के लिए नहीं किया गया है.
खेल की आयोजक समिति ने जांच शुरू कर दी है और मुक्केबाजी टीम के 12 सदस्यों का डोप टेस्ट हुआ. जिसमें 8 पुरुष और 4 महिला खिलाड़ी शामिल हैं. इसके साथ ही सिरिंज की भी जांच की जाएगी और पता किय जाएगा उसमें क्या है. अगर मुक्केबाज दोषी पाए जाते हैं तो उन्हें गंभीर प्रतिबंध से भी गुजरना पड़ सकता है. डोप टेस्ट का परिणाम 4 अप्रैल को होने वाले उद्घाटन समारोह से पहले ही आ जाएगा.
सूत्रों की मानें तो मुक्केबाजों से अंडरटेकिंग पर साइन करवाया गया है कि उनके पास अब और अधिक सिरिंज नहीं है. वहीं रात 10 बजे बाद खेल गांव से बाहर जाने पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है. गोल्ड कोस्ट में मौजूद भारतीय दल के साथ गए अधिकारियों ने इस घटना पर चुप्पी साध ली है.