Friday, December 13, 2024
featured

CWG 2018: मेहुली घोष ने कॉमनवेल्थ गेम्स में पूर्व गोल्ड मेडलिस्ट अपूर्वी चंदेला को पछाड़ते हुए सिल्वर मेडल अपने नाम किया

SI News Today

#BreakingNews

नेशनल लेवल पर 8 गोल्ड मेडल जीतकर सनसनी फैलाने वाली मेहुली घोष ने कॉमनवेल्थ गेम्स में पूर्व गोल्ड मेडलिस्ट अपूर्वी चंदेला को पछाड़ते हुए सिल्वर मेडल अपने नाम कर लिया है. हालांकि मेहुली के गोल्ड मेडल के लिए सिंगापुर की मार्टिना की कड़ी टक्कर देते हुए नतीजे को शूट आॅफ तक ले गई, लेकिन यहां वह चूक गई और सिल्वर से संतोष करना पड़ा.

अपना ही कॉमनवेल्थ गेम्स क्वालिफिकेशन रिकॉर्ड तौर कर फाइनल्स में क्वालिफाइ करने वाली अपूर्वी चंदेला शुरुआत से ही शीर्ष पर कायम थी, लेकिन 19 शॉट्स के बाद वह दूसरे स्थान पर आ गई थी और मेहुल तीसरे पायदान पर चल रही थी. 20 शॉट्स तक टॉप 3 में भारत की दोनों शूटर थी. 21 वें शॉट में चंदेला ने 9.9 पॉइंट का निशाना लगाया और दूसरे नंबर पर चली गईं. 22 वें शॉट के बाद चंदेला के तीसरी पोजिशन पर आने के साथ ही उनका ब्रॉन्ज मेडल पक्का हो गया था

चंदेला ने ब्रॉन्ज के साथ बाहर हो जाने के बाद गोल्ड मेडल के लिए भारत की मेहुली घोष और सिंगापुर की मार्टिना के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली , दो शॉट्स बाकी थे. गोल्ड मेडल का फैसला आखिरी शॉट्स से होना था. घोष ने 10.9 का परफेक्ट शॉट लगाया और दोनों के पॉइंट बराबर हो गए हैं. दोनों शूटर्स के पॉइंट्स 247.2 हो गए थे. नतीजा शूट आॅफ से निकाला गया और शूट ऑफ में मेहुली घोष ने 9.9 पॉइंट का निशाना लगाया जबकि सिंगापुिर की शूटर ने 10.3 पॉइंट का निशाना लगाकर गोल्ड मेडल हासिल कर लिया.

भले ही मेहुली काफी करीब मामले में गोल्ड से चूक गई हो, लेकिन 17 साल की इस खिलाड़ी ने यहां भी अपना दबदबा बना ही लिया. 2016 में नेशनल चैंपियनशिप में दो गोल्ड और सात सिल्वर मेडल जीतने के बाद मेहुली का जाना जाने लगा। इसके बाद से पश्चिम बंगाल की यह युवा निशानेबाज नहीं रूकी. 2017 में 61वीं नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में मेहुली ने 8 गोल्ड मेडल पर निशाना लगाकर सनसनी फैला दी थी. हाल ही में मेक्सिको में हुए आईएसएसएफ विश्व कप में मेहुली ने 228.4 अंक हासिल कर विश्व जूनियर रिकॉर्ड बनाते हुए दो ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया .

भारत की बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु की प्रशंसक मेहुली को उनकी आक्रामता और फोकस काफी प्रभावित करता है. मेक्सिको में मेडल जीतने के बाद मेहुली ने पीवी सिंधु के फोन का इंतजार किया, उस समय सिंधू आॅल इंग्लैंड ओपन बैडमिंटन चैंपियनशिप में खेली रही थी और मेहुली को उम्मीद वापस आने पर सिंधु उन्हें फोन जरूर करेगी. इसके बाद में मेहुली को उनके कोच जॉयदीप ने बताया था.

SI News Today

Leave a Reply