गोल्ड कोस्ट में खेले जा रहे कॉमनवेल्थ गेम्स 2018 के तीसरे दिन की भी भारत ने गोल्ड मेडल से शुरुआत की। अब तक भारत के खिलाड़ियों में वेटलिफ्टर्स का दबदबा देखने को मिला। सतीश शिवलिंगम ने पुरुष वर्ग के 77 किलो वर्ग में भारत को एक और गोल्ड मेडल दिलाया। सतीश ने 173 किलो वजन उठाकर इस वर्ग में जीत दर्ज की। उन्होंने क्लीन एंड जर्क में सिर्फ एक ही प्रयास किया और वो विजेता साबित हुए। इसके साथ ही गेम्स के तीसरे दिन की शुरुआत तक भारत ने तीन गोल्ड, एक सिल्वर और एक ब्रॉन्ज मेडल सहित कुल पांच मेडल अपने नाम कर लिए। इसी के साथ भारत पदक तालिका में तीसरे नंबर पर पहुंच गया।
दूसरे दिन भारतीय वेटलिफ्टर संजीता चानू ने महिला वेटलिफ्टिंग के 53 किलोग्राम कैटेगरी में 192 किलो उठाते हुए गोल्ड मेडल हासिल किया। वहीं इससे पहले दीपक लाथर और मीराबाई चानू ने भी रिकॉर्ड बनाते हुए भारत के लिए गोल्ड मेडल हासिल किया था।