विकास ठाकुर ने कॉमनवेल्थ गेम्स की वेटलिफ्टिंग स्पर्धा में भारत का शानदार अभियान जारी रखते हुए 94 किलो वर्ग में अपना सर्वश्रेष्ठ निजी प्रदर्शन कर ब्रॉन्ज मेडल जीत लिया। विकास ने कुल 351 किग्रा वजन उठाया। भारतीय भारोत्तोलक ने स्नैच में 159 किलोग्रान और क्लीन ऐंड जर्क में 192 किग्रा वजन उठाया।
पापुआ न्यू गिनी के स्टीवन कारी ने क्लीन ऐंड जर्क में कॉमनवेल्थ गेम्स के रेकॉर्ड के साथ गोल्ड मेडल जीता। स्टीवन ने स्नैच में 154 किग्रा और क्लीन ऐंड जर्क में 216 किग्रा वजन उठाया। इससे पहले कॉमनवेल्थ रेकॉर्ड 210 किग्रा था। इस स्पर्धा का सिल्वर मेडल कनाडा के बोडी सेंटेवी को मिला जिन्होंने 369 किलो वजन उठाया। उन्होंने स्नैच में नया रेकॉर्ड भी कायम किया।
भारतीय वेटलिफ्टर विकास ने 2014 के कॉमनवेल्थ गेम्स में सिल्वर मेडल जीता था। भारत अब तक गोल्ड कोस्ट में खेले जा रहे 21वें कॉमनवेल्थ गेम्स में वेटलिफ्टिंग में पांच गोल्ड जीत चुका है।