आस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में चल रहे 21वें कॉमनवेल्थ गेम्स के तीसरे दिन भारत के हिस्से एक और स्वर्ण पदक आया। भारत के वेटलिफ्टर वेंकट राहुल रगला ने शनिवार को 85 किग्रा वर्ग में कुल 338 किग्रा का वजन उठाते हुए गोल्ड मेडल जीता।
भारत के लिए यह चौथा गोल्ड मेडल है।इससे पहले मीराबाई चानू, संजीता चानू और सतीश शिवलिंगम गोल्ड मेडल जीत चुके हैं। इससे पहले शनिवार को ही भारतीय वेटलिफ्टर सतीश कुमार शिवलिंगम ने 53 किलोग्राम वर्ग में गोल्ड मेडल जीता था।वहीं मीराबाई चानू ने देश को पहला गोल्ड दिलाया था और दूसरा भारत की स्टार वेटलिफ्टर संजीता चानू ने जीता था।