सलमान खान का जन्मदिन 27 दिसंबर को है जिसमें महज कुछ दिन बाकी रह गए हैं। अगर आपको लग रहा है कि सलमान इस साल जबरदस्त सेलिब्रेशन करने वाले हैं तो आप गलत हो सकते हैं। चूंकि जन्मदिन के मौके पर तो वो शूटिंग कर रहे होंगे।
सलमान खान की फिल्म टाइगर जिंदा है की धमाकेदार ओपनिंग के बाद यह कयास लगाए जा रहे हैं कि सलमान अपने आने वाले जन्मदिन पर जबरदस्त सेलिब्रेशन करेंगे। क्योंकि एक तरफ टाइगर जिंदा है की सफलता है तो दूसरी तरफ सलमान का जन्मदिन। लेकिन पीटीआई की ख़बर के मुताबिक इस साल सलमान अपने जन्मदिन को सेलिब्रेट नहीं कर पाएंगे।
दरअसल, सलमान खान अपनी अपकमिंग एक्शन थ्रिलर फिल्म रेस 3 को लेकर व्यस्त रहेंगे। सलमान 6 दिन के लॉन्ग शेड्यूल में रेस 3 की शूटिंग करेंगे और यह 6 दिन क्रिसमस वीक में आ रहे हैं। इस बीच सलमान का जन्मदिन भी रहेगा। आपको बता दें कि, रेस 3 की एक सीक्वेंस को मुंबई में शूट किया जाना है जिसमें सलमान का एक्शन सीन शामिल है।
बताते चलें कि, इससे पहले अब्बास मस्तान फिल्म रेस और रेस 2 का निर्माण करते आये हैं लेकिन रेस 3 को रेमो डिसूजा डायरेक्ट कर रहे हैं। यह पहली बार होगा, जब रेमो सलमान को किसी फिल्म में निर्देशित कर रहे हैं। रेस 3 में रमेश तौरानी, रेमो डिसूजा, सकीब सलीम, डेजी शाह, बॉबी देओल, अनिल कपूर और जैकलीन फर्नांडिस अहम भूमिका में हैं।