टीवी सीरीयल ‘ससुराल सिमर का’ फेम एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ ने कुछ वक्त पहले ही एक्टर शोएब इब्राहिम के साथ निकाह पढ़ा. दोनों ने भोपाल में निकाह किया. दोनों के निकाह में उनके परिवार के सदस्य और कुछ दोस्त ही शामिल हुए थे. शोएब से शादी और धर्म परिवर्तन के बाद दीपिका का नाम अब फैजा हो गया है. दीपिका ने पहली बार इस बात पर अपनी चुप्पी तोड़ी है. हालांकि, धर्म परिवर्तन की वजह से दीपिका की सोशल मीडिया पर काफी आलोचना हुई थी लेकिन अब दीपिका ने भी इस मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि जो सच है वो सच है.
दरअसल, दीपिका ने बात करते हुए इस सवाल का जवाब दिया है. दीपिका ने कहा, जो सच है वो सच है. हां, मैंने ऐसा किया है लेकिन मैंने ऐसा क्यों किया इसके बारे में बताना मैं जरूरी नहीं समझती. यह मेरा निजी मामला है और मुझे नहीं लगता की मुझे इस बारे में मीडिया को कुछ बताने की जरूरत है. यह मेरा पर्सनल स्पेस है और मैं किसी को अपने पर्सनल स्पेस में आने की परमिशन नहीं दूंगी. हां यह बिलकुल सच है और मैं बहुच खुश हूं. मुझे गर्व है कि मैंने ऐसा अपनी खुशी के लिए किया.
दीपिका ने आगे कहा, मेरे इस फैसले में मेरा परिवार मेरे साथ है और मैं किसी की भी भावनाओं को ठेस नहीं पहुंचाना चाहती. शादी के बाद अपनी जिंदगी में आए बदलाव पर बात करते हुए दीपिका ने कहा, मैं अपनी भावनाओं को शब्दों में बंया नहीं कर सकती. जिस दिन मेरी शादी हुई मैंने उस दिन से ही अपनी जिंदगी में बदलाव महसूस किया. यह एहसास बेशकीमती है. शादी के बाद शोएब के लिए मेरा प्यार और इज्जत बढ़ी है.