मेजबान साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन में खेले जा रहे छठे और आखिरी वनडे मैच में भारतीय विकेटकीपर महेन्द्र सिंह धोनी ने विकेट के पीछे रहते हुए एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. तीसरे वनडे में धोनी ने वनडे क्रिकेट में विकेट के पीछे अपने 400 शिकार पूरे किए थे. मेजबान टीम के एडन मार्करम उनके 400वें शिकार बने थे.
वहीं छठे वनडे में धोनी ने बतौर विकेटकीपर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने 600 कैच पूरे कर लिए हैं और इसी के साथ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 600 कैच लेने वाले वे मार्क बाउचर और एडम गिलक्रिस्ट के बाद दुनिया के तीसरे विकेटकीपर बन गए है. धोनी ने 256 कैच टेस्ट में, 297 कैच वनडे क्रिकेट में और 47 कैच टी20 फॉर्मेट में लिए.
धोनी ने साउथ अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज हाशिम अमला को अपना 600वां शिकार बनाया. अमला ने शार्दुल ठाकुर की गेंद पर धोनी को अपना कैच थमा दिया. अमला ने 19 गेंदों पर 10 रन बनाए, वहीं अमला ठाकुर के वनडे करियर का दूसरा विकेट भी थे.