Friday, November 22, 2024
featured

क्या आप Toothpaste के पीछे बने इन रंगो के निशान का मतलब जानते हैं?

SI News Today

Do you know the meanings of these paint marks in the back of the toothpaste?

कई लोग ऐसे होते है। जो खाने या प्रोडक्ट में बिना देखें कि किस पर कितना केमिकल है। वह खरीद लेते है, लेकिन आप ये बात नहीं जानते हैं कि आपके खाने, हाउसहोल्ड क्लीनिंग या फिर आपके टूथपेस्ट में भी केमिकल मिला होता है। जी हां जिससे आप अपने दांतों को साफ करते है। उसमें भी केमिकल का इस्तेमाल किया जाता है। जो कि सेहत के लिए हानिकारक हो सकता है। अगर आप नेचुरल तरीके से बने टूथपेस्ट के बारें में जानना चाहते है तो उसके किनारे में कुछ रंग-बिरंगे चिंह बने होते है। जिन्हें आप आसानी से पहचान कर सहीं टूथपेस्ट खरीद सकते है। आपने ध्यान दिया होगा कि टूथपेस्ट के आखिरी में लाल, काले, नीले, हरे आदि रंगों का एक लंबा निशान बना होता है। ये निशान आपको ब्यूटी प्रोडक्ट्स और ट्यूब में मिलने वाली दूसरी चीजों में भी दिख जाएगा। बस इसमें ध्यान दें तो आप सही समान खरीद सकते है। यह चिन्ह टूथपेस्ट या ब्यूटी प्रोडक्ट्स पर मौजूद तत्वों के बारे में बताते हैं। तो चलिए जानते है कि इन रंगों का मतलब और कितना जरूरी है टूथपेस्ट या ब्यूटी प्रोडक्ट्स खरीदते समय इन रंगों को देखना।

हरा रंग
अगर ट्यूब के आखिर में हरा रंग का निशान बना है तो इसका मतबल है है कि यह प्रोडक्ट नेचुरल चीजों से बना है। इसका इस्तेमाल आसानी से आप कर सकते है।

नीला रंग
अगर ट्यूब में नीला रंग का चिंह बना हुआ है। तो इसका मतलब है कि इसमें नेचुरल चीजों के साथ-साथ दवाओं का भी इस्तेमाल किया गया है। आमतौर पर चिकित्सक की सलाह से ही करना चाहिए क्योंकि इसमें मौजूद मेडिसिन के तत्व आपकी त्वचा को नुकसान भी पहुंचा सकते हैं। अगर आपको कोई दांतों में समस्या है तो इसका इस्तेमाल करें। अन्यथा न करें।

लाल रंग
अगर ट्यूब में लाल रंग का चिंह बना हुआ है, तो समझ लें कि इसमें नेचुरल चीजों के साथ-साथ केमिकल्स का इस्तेमाल किया गया है। कोशिश करें कि इसका इस्तेमाल न करें। ज्यादातर केमिकल्स के लंबे समय तक इस्तेमाल से गंभीर बीमारियों का खतरा होता है।

काला रंग
अगर ट्यूब में काला रंग का चिंह बना है तो समझ लें कि यह पूरी तरह से केमिकल का बना हुआ है। यह स्किन और दांतो पर बहुत ही बुरा असर डालता है। इससे आपको कई बीमारियां भी हो सकती है।

SI News Today

Leave a Reply