Monday, December 16, 2024
featured

अपनी ड्रेस की वजह से सोशल मीडिया पर ट्रोल हुईं उर्वशी रौतेला….

SI News Today

बॉलीवुड सितारे अक्सर ही किसी भी अवॉर्ड शो में रेड कारपेट पर अपने अलग अंदाज की वजह से सुर्खियों में आते हैं और कई बार कुछ सितारे ट्रोल भी होते हैं. दरअसल, हाल ही में आयोजित फिल्मफेयर 2018 में बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ब्लैक कलर के बोल्ड गाउन में पहुंची थीं. उन्होंने रेड कारपेट की कुछ तस्वीरें अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर की थी लेकिन अपनी इस तस्वीर की वजह से उन्हें इंस्टाग्राम पर ट्रॉल होना पड़ा.

जल्द ‘हेट स्टोरी 4’ में नजर आने वाली एक्ट्रेस उर्वशी को कुछ लोगों ने जमकर ट्रोल किया और उनकी पिक पर काफी भद्दे कमेंट्स किए. कुछ ने उन्हें कपड़े पहनने तक की सलाह दे दी. उर्वशी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर तस्वीर शेयर करते हुए अपनी ड्रेस के डिजाइनर का जिक्र किया है और इसके साथ उन्होंने अपनी फिल्म हेट स्टोरी 4 का भी जिक्र किया था. गौरतलब है कि हेट स्टोरी की सीरीज उसकी बोल्डनेस की वजह से भी जानी जाती है.

बता दें, हेट स्टोरी 4 का फर्स्ट लुक काफी वक्त पहले रिलीज हो चुका है और उसे खुद उर्वशी ने शेयर किया था. पहले हेट स्टोरी 4 को 2 मार्च को रिलीज किया जाना था लेकिन अब इसे 9 मार्च को रिलीज किया जाएगा, लेकिन इस तरह से किसी भी एक्टर या एक्ट्रेस को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जाना काफी निराशाजनक है. हालांकि, ऐसा पहली बार नहीं है जब कोई एक्ट्रेस अपनी ड्रेस की वजह से सोशल मीडिया पर ट्रोल हुई है.

SI News Today

Leave a Reply