Monday, December 23, 2024
featured

कुशल टंडन ने ‘नागिन-3’ का उड़ाया मजाक, एकता ने दिया जवाब…

SI News Today

टीवी के सितारे इन दिनों ट्विटर के जरिए एक दूसरे की टांग खींचने में लगे हैं। हाल ही में कुशाल टंडन ने ट्विटर पर एक पोस्ट डाला जिसमें उन्होंने प्रोड्यूसर एकता कपूर का मजाक उड़ाया है। दरअसल, टीवी एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी ने ट्विटर पर एक पोस्ट डाला। इसमें अनीता ने लिखा, ‘मेरी पीठ थपथपानी चाहिए। मैंने फ्लाइट में एक के बाद एक ‘जग्गा जासूस’ और ‘जब हैरी मेट सेजल’ देख डाली वह भी बिना सिर दर्द की दवा खाए।

अनीता का यह ट्वीट देखने के बाद जवाब देते हुए कुशाल ने लिखा, ‘आपकी पीठ पर थपकी थपकी थपकी। मैं सोच रहा हूं हमें नागिन के दर्शकों को क्या देना चाहिए।’ अपने टीवी सीरियल का मजाक बनता देख एकता ने कुशाल को जवाब दिया। प्रोड्यूसर एकता कपूर ने लिखा, ‘आपको जो सीन मैंने दिया था, उसके लिए मुझे अपनी पीठ थपथपानी चाहिए।’ बता दें, एकता कपूर के सीरियल ‘नागिन 3’ में इस बार अनीता इच्छाधारी नागिन बनी नजर आएंगी।

अनीता हसनंदानी स्टार प्लस के फेमस शो ‘ये है मोहब्बतें’ में शगुन का किरदार निभा रही हैं।अनीता टीवी इंडस्ट्री की स्टाइलिश एक्ट्रेस में से मानी जाती हैं। वह छोटे पर्दे पर क्योंकि सास भी कभी बहू थी, काव्यांजलि, कयामत जैसे कई शो में काम कर चुकी हैं।

SI News Today

Leave a Reply