Wednesday, May 7, 2025
featured

2019 की ईद और क्रिसमस हुई सलमान के नाम! ये फिल्म होगी रिलीज़…

SI News Today

फेस्टिवल रिलीज का फॉर्म्‍यूला बॉलीवुड में काफी हिट है और यही कारण है कि हर कोई स्‍पेशल दिनों पर अपनी फिल्‍म की रिलीज की तैयारी करता है. पिछले साल की ईद और क्रिसमस सलमान खान के नाम रही थी. ईद पर सलमान खान की फिल्‍म ‘ट्यूबलाइट’ रिलीज हुई तो वहीं क्रिसमस के मौके पर ‘टाइगर जिंदा है.’ सलमान की ‘टाइगर जिंदा है’ ने धमाकेदार बिजनेज किया है और अब सलमान खान ने अगले साल यानी 2019 की ईद और क्रिसमस भी अपने ही नाम कर ली है.

सलमान खान की आने वाली फिल्‍म ‘भरत’ अगले साल 2019 में ईद पर रिलीज होगी. वहीं अब साल 2014 में आई सलमान खान की हिट फिल्‍म ‘किक’ का सीक्‍वेल की भी घोषणा हो गई है. ‘किक 2’ अब अगले साल क्रिसमस के मौके पर रिलीज होगी. 2014 में आई फिल्‍म ‘किक’ में सलमान खान के साथ जैकलीन फर्नांडिज और रणदीप हुड्डा नजर आए थे. ‘किक’ निर्देशक सादिज नाडियावाला की 200 करोड़ कमाने वाली पहली फिल्‍म बनी थी और अब इसी फिल्‍म के सीक्‍वेल की घोषणा आज हुई है.

‘किक 2’ का निर्देशन साजिद नाडियावाला करेंगे और वह फिर सलमान के साथ अपना जादू पर्दे पर लाएंगे. इस फिल्‍म में कौनसी हीरोइन नजर आएगी, यह देखना अभी बाकी है. बता दें कि सलमान खान इन दिनों फिल्‍म ‘रेस 3’ की शूटिंग कर रहे हैं. ‘रेस 3’ में सलमान के साथ फिर से जैकलीन की जोड़ी नजर आने वाली है. जैकलीन के अलावा इस फिल्‍म में बॉबी देओल, साकिब सलीम और डेजी शाह नजर आएंगी.

SI News Today

Leave a Reply