शनिवार (7 अप्रैल) को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) सीजन 11 का आगाज हुआ। ओपनिंग सेरेमनी के बाद पहला मैच मुंबई इंडियन्स और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच खेला गया। इस मैच में मुंबई इंडियन्स की तरफ से खेल रहे क्रिकेटर हार्दिक पांड्या को चीयर करने के लिए बॉलीवुड एक्ट्रेस एली एवराम भी स्टेडिमय पहुंची। दोनों ने भले ही अपने रिलेशनशिप को लेकर कभी भी आधिकारिक तौर पर कोई ऐलान न किया हो, लेकिन दोनों के अफेयर की खबरें मीडिया मे सुर्खियां बटोर रही हैं। कहा जा रहा है कि पांड्या और एली काफी समय एक-दूसरे के साथ बिता रहे हैं और एली का आईपीएल का पहला मैच देखने वानखेड़े स्टेडियम पहुंचना खबरों के बाजार को और गर्म कर रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक एली को मैच के दौरान स्टेडियम में लोगों की भीड़ के बीच लाइव टेलिकास्ट के दौरान देखा गया। हालांकि सोशल मीडिया पर एली की ऐसी कोई तस्वीर अभी तक सामने नहीं आई है।
दोनों के अफेयर की खबरें हार्दिक पांड्या के भाई और क्रिकेटर कुणाल पांड्या की शादी के दौरान भी सामने आई थीं। एली कुणाल की शादी अटेंड करने गई थीं, वहां हार्दिक और बॉलीवुड एक्ट्रेस ने काफी समय साथ में बिताया था। शादी के दौरान की तस्वीर भी सामने आई थी, जिसमें एली और हार्दिक साथ में खड़े दिखाई दे रहे थे। इसके अलावा हाल ही में एली को एयरपोर्ट में भी हार्दिक पांड्या के साथ देखा गया था। साथ ही एक स्टूडियो में जहां हार्दिक एक विज्ञापन की शूटिंग कर रहे थे, वहां भी एली को उनके साथ देखा गया था। इन दोनों ने एक साथ शूटिंग तो नहीं की लेकिन लगता है कि एली यहां पर हार्दिक को मोटिवेट करने के लिए आई हुई थीं।
आपको बता दें कि इस वक्त आईपीएळ का सीजन 11 चल रहा है। पहला मैच शनिवार को मुंबई इंडियन्स और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच खेला गया था, जिसमें चेन्नई ने जीत हासिल की थी। दूसरा मैच रविवार को यानी 8 अप्रैल को किंग्स इलेवन पंजाब और दिल्ली डेयडेविल्स के बीच हुआ। इस मैच में पंजाब ने जीत हासिल की। तीसरा मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू के बीच होने जा रहा है। आईपीएल का समापन 27 मई को होगा।