Saturday, December 14, 2024
featured

कभी लालटेन के सहारे पढ़ाई करते थे ये बॉलीवुड सिंगर…

SI News Today

बॉलीवुड सिंगर उदित नारायण जितने सुंदर गायक है उनकी ही खूबसूरत उतनी पर्सनालिटी भी है. बिहार के सुपौल जिले के बैसी गांव के रहनेवाले उदित की कोशिशों के चलते आज उनके गांव में बिजली लौट आई है. मुंबई आकर उदित ने काफी स्ट्रगल किया और गायकी की दुनिया में बड़ा कमाया. लेकिन वो इसी बीच वो अपना गांव नहीं भूले और अपने गांव की प्रगति के लिए अपना इरादा दृढ़ रखा.

उदित ने लगाई थी नितीश कुमार से गुहार
मुंबई मिरर पर छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, कुछ समय पहले उदित नवाडा में एक कल्चरल फंक्शन के लिए गए हुए थे जहां उनकी मुलाकात बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार से हुई. उदित ने बताया कि अपने कुछ पॉपुलर हिट सॉन्ग्स गाने के बाद वो नितीश कुमार की तरफ मुड़े. नितीश उस समय उनके साथ मंच पर ही उपस्थित थे तब उदित ने उनसे पूछा, “मेरा गांव और कब तक अंधकार में रहेगा?” उदित के इस सवाल पर नितीश मुस्कुराए और अपने भाषण में उनको आश्वासन दिया कि उनके गांव में बिजली जरूर लौट आएगी. अब उदित बेहद खुश हैं कि उनके गांव में लोगों के घर रौशनी से जगमागा उठे हैं.

बिजली लौटने पर भावुक हुए उदित
उदित ने मीडिया से बातचीत में कहा कि गांव वालों ने आजादी के बाद पहली बार यहां बिजली देखी है. उनकी इस कोशिश के चलते गांव वाले बेहद खुश हो गए और फूलों से उनका सत्कार किया. उदित ने कहा, “मैं भावुक हो उठा जब मैंने अपने उस घर को देखा जहां मेरा जन्म हुआ था. इसके बाद मैंने जमीन पर माथा टेक कर इसे चूम लिया. जब मैं छोटा था तब मैं लालटेन और ढिबरी के सहारे पढ़ाई करता था. ये बेहद खुशी की बात है कि आज मेरा गांव रौशनी से चमक रहा है.”

SI News Today

Leave a Reply