Wednesday, May 7, 2025
featured

अब ‘संजू’ का फेसबुक फिल्टर किया गया तैयार!

SI News Today

Facebook has filtered ‘Sanju’ now!

राजकुमार हिरानी की फिल्म ‘संजू’ इस साल की मच अवेटेड फिल्मों में से एक है. इस फिल्म को लेकर लोगों की भी दीवानगी देखने को मिल रही है. और मेकर्स भी फैंस की दीवानगी को कम नहीं होने देना चाह रहे हैं. आए दिन कोई न कोई तरीका वो प्रमोशन का अपना ही रहे हैं. जिससे कि रणबीर की ‘संजू’ सुर्खियों में बनी हुई है.

संजू फेसबुक फिल्टर किए गए तैयार
फिल्म ‘संजू’ को लेकर फिल्म के मेकर्स खासा उत्साहित हैं. इसलिए वो प्रमोशन के लिए नए-नए हथकंडे लगातार अपना रहे हैं. वो कुछ न कुछ ऐसा कर रहे हैं जिससे कि फिल्म चर्चा में बनी रहे. अब सोशल मीडिया पर फिल्म के प्रमोशन के लिए संजू फेसबुक फिल्टर भी तैयार कर लिए गए हैं. इन फिल्टर्स को यूज कर कोई भी यूजर संजू के चेहरे की जगह अपना चेहरा लगा सकते हैं. इससे वो हू-ब-हू संजू ही दिखाई देंगे.

सरप्राइज देने की कही गई थी बात
फॉक्स स्टार स्टूडियोज की तरफ से इस फिल्म को लेकर एक सरप्राइज देने की बात कही गई थी. तो क्या हम ये समझें कि जो सरप्राइज हमें फादर्स डे के दिन मिलने वाला था, वो अब इस रूप में मिला है? कुछ दिनों पहले रणबीर कपूर भी अपने फैंस से चैट करते हुए नजर आए थे.

SI News Today

Leave a Reply