Friday, December 13, 2024
featured

फैंस देखकर बोले बन सकती है, एली अवराम और हार्दिक पंड्या की भी जोड़ी

SI News Today

बिग बॉस सीजन 7 की कंटेस्टेंट और एक्ट्रेस एली अवराम को कई बार इंडियन क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर प्लेयर हार्दिक पंड्या के साथ मुलाकात करते हुए देखा गया। इसके चलते खबरें हैं कि सागरिका-जहीर और अनुष्का-विराट के बाद अब एली अवराम और हार्दिक पंड्या की भी जोड़ी बन सकती है। एली और हार्दिक के रिलेशनशिप में होनी की खबरें लगातार सामने आती रही हैं। हाल ही में एली दुल्हन के लिबास में नजर आई हैं। दरअसल, एली ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक तस्वीर शेयर की है।

एली इस खूबसूरत लहंगे में बिलकुल दुल्हन जैसी लग रही हैं। इस तस्वीर में एली ने ब्लू कलर का लहंगा पहना हुआ है। वहीं एली के फैंस भी उनकी इस तस्वीर को काफी पसंद कर रहे हैं। एली ने इस तस्वीर को कैप्शन देते हुए लिखा है, ‘मैं खुद को गाड़ी से उतरने से रोक नहीं पा रही हूं। मतलब, ये इंडियन डिस्को ट्रक काफी कूल है।

हर यूजर ने एली और उनकी खूबसूरती की तारीफ की। एली के फैंस ने उनकी इस तस्वीर पर कई कमेंट किया। ‘आपका ड्रेस बहुत प्यारा है, आप अच्छी लग रही हो।’ दूसरे यूजर ने लिखा ‘नीला रंग आप पर खिल रहा है।’ एक यूजर ने तो एली को इस अवतार में देखते ही कहा कि हार्दिक पंड्या तो बहुत लकीहैं। यूजर ने लिखा, ‘हार्दिक बहुत लकी हैं।’ बता दें, कथित तौर पर एक दूसरे को डेट कर रहे हार्दिक पंड्या और एली अवराम हाल ही में मुंबई के गोरेगांव स्थित फिल्मीस्तान स्टूडियो में मिले थे। दोनों को यहां साथ देखा गया था। यहां हार्दिक एक ऐड की शूटिंग के सिलसिले में आए थे।

SI News Today

Leave a Reply