featured

फातिमा सना शेख ने ‘ठग्स ऑफ हिंदुस्तान’ के लिए अपनाया नया लुक…

आमिर खान की आनेवाली फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदुस्तान’ के लिए काम जोरों शोरों से चल रहा है. कुछ ही दिनों पहले इस फिल्म के सेट से कैटरीना कैफ की कुछ तस्वीरें देखने को मिली. अब इस फिल्म को लेकर मीडिया में एक नई खबर सामने आई है.

फातिमा सना शेख ने शेव किया ऑयबरो
इस फिल्म में आमिर खान, अमिताभ बच्चन, कैटरीना कैफ के साथ ही कैटरीना कैफ भी नजर आएंगी. फातिमा ने सोशल मीडिया पर कुछ फोटोज शेयर की है जिसमें उनके ऑयब्रोव्स बीच से कटे हुए नजर आ रहे हैं. गौरतलब है कि इससे पहले इस फिल्म के लिए आमिर खान का लुक चर्चा का विषय बना हुआ था और अब फातिमा का ये नया लुक सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

लुक फोटोज के लीक होने से नाराज हैं आमिर खान
आपको बता दें कि इस फिल्म से आमिर खान, अमिताभ बच्चन और फिर कैटरीना कैफ के कुछ लुक फोटोज सोशल मीडिया पर लीक हो चुके हैं. इसी के चलते आमिर बेहद नाराज हैं. आमिर इनके लुक्स को दर्शकों के सामने सरप्राइज के तौर पर पेश करना चाहते थे. लेकिन इससे पहले इनके फोटोज इंटरनेट पर लीक हो गए. इस बात से नाराज आमिर ने फिल्म के सेट पर सुरक्षा भी बढ़ा दी. ये फिल्म इस साल 8 नवंबर को रिलीज होने जा रही है.

Leave a Reply

Exit mobile version