Monday, December 23, 2024
featuredजम्मू कश्मीर

जम्मू कश्मीर के अनंतनाग कस्बे के रेशी बाजार में लगी आग…

SI News Today

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग कसबे कस्बे के रेशी बाजार में सोमवार तड़के आग लगने से कई आवासीय मकान और दुकानें क्षतिग्रस्त हो गईं. पुलिस ने बताया कि तड़के करीब साढ़े तीन बजे लगी आग ने तेजी से आसपास की दुकानों और मकानों को अपनी चपेट में ले लिया. उन्होंने बताया कि दमकल गाड़ियों ने करीब दो घंटे में आग पर काबू पा लिया.

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि करीब एक दर्जन मकान और दुकान क्षतिग्रस्त हुए हैं.

अधिकारी ने कहा, ‘‘काफी नुकसान हुआ है, लेकिन अभी सही आंकड़ा नहीं बता सकते. दिन में इसका आकलन किया जाएगा.’’ उन्होंने कहा, ‘‘कोई हताहत नहीं हुआ है. आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है.’’

SI News Today

Leave a Reply