Friday, December 13, 2024
featured

अनिल शर्मा के बेटे उत्कर्ष की फिल्म ‘जीनियस’ का फर्स्ट पोस्टर आया सामने, देखिये…

SI News Today

डायरेक्टर अनिल शर्मा अपनी अगली फिल्म ‘जीनियस’ से अपने बेटे उत्कर्ष को लॉन्च कर रहे हैं. वैसे तो उत्कर्ष ने इससे पहले भी फिल्म की है लेकिन उन्होंने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट काम किया है. दरअसल, उत्कर्ष इस फिल्म से पहले अनिल शर्मा की फिल्म ‘गदर: एक प्रेम कथा’ में नजर आए थे. उस वक्त उन्होंने सनी देओल के बचपन का किरदार निभाया था, जिसके बाद अब वह फिल्म ‘जीनियस’ में लीड रोल में नजर आएंगे. इस फिल्म में उनके साथ इशिता नजर आएंगी और दोनों इस फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले हैं.

बता दें, इस फिल्म के फर्स्ट पोस्टर को कुछ देर पहले ही रिलीज किया गया है. पोस्टर में उत्कर्ष नजर आ रहे हैं. उत्कर्ष हाथों में ग्लव्स पहने और कान में ब्लूटुथ लगाए हुए दिखाई दे रहे हैं. बता दें, इस फिल्म को 24 अगस्त को रिलीज किया जाएगा. इस फिल्म में अत्कर्ष और इशिता के अलावा नवाजुद्दीन सिद्दीकी, मिथुन चक्रवर्ती और आयशा नजर आएंगे. फिल्म की कहानी एक ऐसे युवक पर आधारित है जो साइंस से जुड़े इस तरह के प्रयोग करता है जिसे देख लोगों का नजरिया बदल जाता है.

गौरतलब है कि पिछले साल जिस दिन इस फिल्म की शूटिंग का मुहर्त था, उसी दिन सनी देओल के बेटे करण की फिल्म की शूटिंग का भी मुहर्त था, लेकिन धर्मेंद्र करण की शूटिंग के मुहर्त में न जाते हुए अनिल शर्मा की बेटे की फिल्म की शूटिंग के मुहर्त पर पहुंचे थे. बता दें, अनिल शर्मा ने गदर के अलावा ‘बंधन कच्चे धागों का’, ‘अपने’, ‘सिंघ साहब दी ग्रेट’ जैसी फिल्मों का डायरेक्शन किया है. अपने बेटे की इस फिल्म को लेकर एक इंटरव्यू में अनिल ने कहा था कि, मेरा बेटा डायरेक्शन और प्रोडक्शन के कोर्स के लिए विदेश गया और अब वह फिल्मों में काम करने के लिए पूरी तरह से तैयार है.

SI News Today

Leave a Reply