For the sake of Jacqueline Salman Khan! Learn…
सलमान खान और जैकलीन फर्नांडिज का टीवी रियलिटी शो डांस दीवाने के सेट से एक वीडियो देखने को मिला है जिसके चलते अब इंटरनेट पर यूजर्स सलमान से नाराज हो उठे हैं. गौरतलब है कि इस वीडियो को खुद जैकलीन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है.
दरअसल, इस वीडियो में देखा गया कि शो पर जैकलीन एक 7 साल के मेल कंटेस्टेंट से कहती हैं कि वो एक बार उन्हें गले से लगाना चाहती हैं लेकिन वो बच्चा ऐसा करने से मना कर देता है. वो लड़का कहता है, “ऐसे ही. मन नहीं कर रहा.” इसपर सलमान उसे कहते हैं, “अबे हग करने का मन नहीं कर रहा? तू उधर ही रुक.”
इसके बाद सलमान जैकलीन को स्टेज पर लेकर आते हैं और कहते हैं, “अब कर रहा है मन?” इसके बाद सलमान उस लड़के को जैकलीन की बाहों में पुश कर देते हैं. भले ही वो बच्चा ऐसा नहीं करना चाहता है लेकिन सलमान उसे एक बार फिर आगे पुश करते हुए जैकलीन से कहते हैं, “एक बार और हग करो, टाइट सा.”
इस वीडियो को जैकलीन ने शेयर करके लिखा, “वैसे तो बच्चे मुझे प्रेम करते हैं लेकिन ये बच्चा बिल्कुल अलग था. अंत में मुझे मेरा हग मिल ही गया.”
इस वीडियो को देखेने के बाद फैंस ने इसपर अपनी नाराजगी जाहिर की है. लोगों ने कहा कि जब उस बच्चे का मन नहीं था तो सलमान को ऐसा नहीं करना चाहिए था.
फैंस ने कहा ना का मतलब ना होता है फिर भले ही वो लड़का हो या फिर लड़की. कुछ यूजर्स ने ये भी कहा कि अगर अभी कोई लड़का ऐसा जबरदस्ती करता तो लोग उसे नहीं बख्शते और पापोन के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ था.