Saturday, December 21, 2024
featured

डोनाल्‍ड ट्रंप को इस वजह से सोनम ने कहा ‘बेवकूफ’, जानिए…

SI News Today

बॉलीवुड एक्‍ट्रेस सोनम कपूर, उन हीरोइनों में शामिल हैं जो कई अहम मुद्दों पर खुल कर अपनी राय रखती हैं. लेकिन कुछ ऐसा हुआ है कि सोनम ने दुनिया के सबसे ताकतवर देश अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को ‘बेवकूफ’ बता दिया है. जी हां, सोनम ने एक ट्वीट के जरिए न केवल राष्‍ट्रपति ट्रंप को मूर्ख कहा बल्कि उन्‍होंने इस ट्वीट में उन्‍हें टैग भी किया है. सोनम ने अमेरिका को भारत से सीख लेने की भी नसीहत दी है. दरअसल यह सारा मामला हाथियों की हत्‍या से जुड़ा है.

दरअसल अमेरिकी राष्ट्रपति ने शिकार के दौरान मारे गये हाथियों के अंग को अमेरिका आयात करने की अनुमति दे दी है. बता दें कि ओबामा प्रशासन में इस फैसले पर रोक लगी हुई थी. राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप के इस फैसले पर वन्य जीव समूहों और कई गैर सरकारी संगठनों ने गंभीर चिंता जताई है. इस फैसले के विरोध में कई सेलेब्रिटीज ने भी अपन अवाज उठाई है. इसी पर अपना विरोध जताते हुए प्रसिद्ध अमेरिकन टीवी शो ‘द एलन शो’ की होस्‍ट एलन डीजेनेरस ने एक ट्वीट किया. एलन ने अपने ट्वीट में इसी फैसले का जिक्र करते हुए इसके विरोध में आवाज बुलंद करने की बात कही.

इसी ट्वीट को रीट्वीट करते हुए सोनम ने लिखा, ‘भारत में शिकार अवैध है, ये एक ऐसी चीज है जो दुनिया को हमसे सीखनी चाहिए, ट्रंप मूर्ख हैं.

यह पहला मौका नहीं है, ज‍ब सोनम ने अमेरिकी राष्‍ट्रपति पर निशाना साधा है. इससे पहले ट्रंप ने हॉलीवुड की एक्‍ट्रेस मैरिल स्‍ट्रीप को ‘ओवर रेटेड एक्‍ट्रेस’ कहा था. इस पर सोनम ने ट्रंप को ‘जोकर’ कह दिया था.

SI News Today

Leave a Reply