Monday, December 16, 2024
featured

जरीन खान को ‘अक्सर 2’ के मेकर्स ने कहा ‘अनप्रोफेश्नल’…

SI News Today

हाल ही में जरीन खान स्टारर फिल्म ‘अक्सर 2’ रिलीज हुई। जरीन अपनी फिल्म को लेकर प्रमोश्नल एक्टिविटीज भी करती नजर आईं। लेकिन अनंत महादेवन के निर्देशन में बनी फिल्म ‘अक्सर 2’ बॉक्स ऑफिस में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई। फिल्म के ऑपनिंग वीकेंड के बाद से ही खबरें आने लगी कि अक्सर 2 के प्रमोशन के दौरान एक्ट्रेस जरीन खान को काफी मोलेस्ट किया गया। वहीं फिल्म मेकर्स ने भी जरीन खान को लेकर कहा कि वह अनप्रोफेश्नल हैं और अपनी कमिटमेंट्स पूरी नहीं करतीं।

बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार, खुद पर लगे इन आरोपों को लेकर जरीन खान ने कहा, ‘मैं पब्लिक में तमाशा बनाने वालों में से नहीं हूं।’ जरीन आगे कहती हैं, ‘सबसे पहले तो मैं यह क्लियर करना चाहूंगी कि मैं उन लोगों में से नहीं हूं जो पब्लिक के आगे तमाशा बनाएं। मैं एक बहुत ही प्राइवेट किस्म की लड़की हूं। मैं अपनी जिंदगी में नॉन ड्रमैटिक रहना पसंद करती हूं। अक्सर 2 के मेकर्स के साथ काम करते वक्त मैं फिल्म की रिलीज की तारीख का बेसब्री से इंतजार कर रही थी। मैं और कुछ नहीं कर सकती थी। इसके चलते मैं जो बेस्ट कर सकती थी मैंने किया।’

‘लेकिन यह बहुत मायूस करने वाली बात है। जब आप सब कुछ करो और बदले में कोई आपको अनप्रोफेश्नल कहे।’ आगे जरीन कहती हैं, ‘यह आरोप पहले क्यों नहीं लगे। जब दिल्ली में मैंने कहा कि मुझे मोलेस्ट किया गया। तब मुझ पर इस तरह के आरोप लगने शुरू हुए। ‘

SI News Today

Leave a Reply