बॉलीवुड के ‘भाईजान’ यानी की सलमान खान जल्द ही छोटे पर्दे पर वापसी करने जा रहे हैं। सलमान खान सोनी टेलीविजन के अपकमिंग गेम शो ‘दस का दम’ को होस्ट करते नजर आने वाले हैं। शो ‘दस का दम’ के लिए सलमान खान ने प्रोमो शूट किया है, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही हैं। शो के प्रोमो में सलमान खान ऑडियशंस से शो का हिस्सा बनने और शो के नियम एक अलग अंदाज में बताते हुए नजर आने वाले हैं। सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही सलमान खान की तस्वीरों को देखने से लगता है कि सलमान शो में वापसी करते हुए काफी उत्साहित हैं। बता दें कि शो ‘दस का दम’ आखिरी बार साल 2009 में प्रसारित किया गया था।
फोटोज में सलमान खान बेहद कैजुअल अवतार में नजर आ रहे हैं। फोटोज में सलमान खान ने टी-शर्ट और जींस पहने हुए नजर आ रहे हैं। ‘दस का दम’ एक गेम शो है, जिसमें शो के होस्ट सलमान खान नेशनल सर्वे पर आधारित सवाल पूछते हुए नजर आएंगे और कंटेस्टेंट्स को प्रतिशत में सवालों का जवाब देना होगा। सवाल का सबसे करीबी जवाब ही प्राइज मनी जीत सकेगा। शो में दस हजार से एक करोड़ तक की रैंकिंग होगी। सलमान का का गेम शो ‘दस का दम’ सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाले शो ‘कौन बनेगा करोड़पति‘ के जैसा ही है। शो दस का दम में आम आदमी कंटेस्टेंट के तौर पर नजर आएंगे, वहीं फिल्म स्टार फिल्म के प्रमोशन के लिए या फिर किसी खास ओकेजन में शो का हिस्सा बनेंगे।
इस साल शो के मेकर्स ने एक एप भी बनाया है, जिसके माध्यम से किसी एक को टीवी पर आने का मौका मिलेगा। इस बार ऑडियशंस घर बैठकर भी शो का हिस्सा बन सकते हैं और गेम शो खेल सकते हैं। शो के जून में ऑन एयर होने की संभावना है। फिलहाल सलमान खान रेमो डिसूजा की फिल्म रेस-3 की शूटिंग में बिजी हैं। सलमान खान के साथ फिल्म में जैकलीन फर्नांडिस नजर आएंगी।