बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत अमेरिका में गांधीगिरी पर अपने विचार रखेंगी। साथ कई बड़ी हस्तियों के साथ मंच साझा करेंगी।कंगना रणौत मिशेल ओबामा और आपेरा विनफ्रे के साथ अमेरिका में स्टेज साझा करेंगी। उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम में भी शिरकत करनी है। कंगना को गांधी गोइंग ग्लोबल नामक कार्यक्रम में गांधीगिरी पर अपने विचार रखने होंगे।
बताया जा रहा है कि दुनियाभर के एनजीओ के अलावा स्कूली बच्चों समेत करीब 25 हजार लोगों के सामने वह अपने विचार रखेंगी। कंगना ने एक बयान में कहा कि मेरे लिए, यह हमेशा कुछ ऐसा रहा है कि समाज पर आपका क्या प्रभाव है और क्या योगदान है। मिशेल और ओपरा के साथ मंच साझा करना प्रेरणादायक होगा। कंगना ने कहा कि वह कभी किसी की प्रशंसक नहीं रही लेकिन वह ओपरा जैसी महिलाओं की सराहना करती हूं।
करीब एक माह तक अपने मनाली स्थित बंगले कार्तिकेय निवास में सुकून के लम्हे बिताने के बाद कंगना ने मुंबई लौटने की तैयारियां शुरू कर दी हैं। फिल्म ‘मणिकर्णिका’ के पोस्ट प्रोडक्शन कार्य को अंजाम देने के बाद कंगना अपनी फिल्म ‘मेंटल है क्या’ फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगी कंगना मनाली में छुट्टियां बिताने के बाद नए जोश के साथ काम में जुटने को तैयार हैं।