गुलशन ग्रोवर का नाम बॉलीवुड के मशहूर ‘विलेन’ की लिस्ट में शुमार है। फिल्मी लवर्स गुलशन ग्रोवर को ‘बैडमैन’ के नाम से भी जानते हैं। ‘बैडमैन’ अक्सर फिल्मों में कभी हीरो की हिरोइन से, तो कभी हीरो की बहन से छेड़-छाड़ करते नजर आते हैं। वहीं ‘बैडमैन’ फिल्म में हीरो से भिड़ने का भी कोई मौका न छोड़ते हुए नजर आते हैं। इसके अलावा शूटिंग के दौरान भी गुलशन ग्रोवर और एक्टर साथियों की नोक-झोंक होती रहती थी। जी हां, गुलशन खुद बताते हैं कि उनकी मिथुन चक्रवर्ती से शूटिंग के दौरान बहुत लड़ाइयां होती थीं।
गुलशन ने मिथुन चक्रवर्ती के साथ कई फिल्मों में काम किया है। ‘जोर लगा के’, ‘फिर कभी’, ‘कत्ल-ए-आम’, ‘जहरीला’, ‘शेरा’, ‘यमराज’, ‘मर्द’, ‘शेर-ए-हिंदुस्तान’, ‘नाराज’, ‘चीता’, ‘आदमी’, ‘फूल और अंगार’ और ‘वक्त’, ‘जाल’ जैसी कई फिल्मों में मिथुन और गुलशन हीरो और विलेन के किरदार को निभाते दिखाई दिए। इन फिल्म्स की शूटिंग के दौरान गुलशन बताते हैं कि दोनों ने मिलकर खूब मस्ती की है। गुलशन कहते हैं, ‘मिथुन और मैंने कई फिल्मों में काम किया है। हमने साथ में बहुत एंज्वॉय किया है। साथ ही बहुत लड़ाइयां भी की हैं।’
गुलशन बताते हैं, ‘मिथुन को रीटेक्स करना पसंद नहीं था। वह एक या दो बार टेक कर के मामला फिट कर देते थे। वह फ्रेश परफॉर्मेंस में विश्वास रखते हैं। हम जहां से हैं.. एक और कर लेते हैं.. एक और कर लेते हैं। तभी वह बोलते थे, अरे अनिल कपूर के भाई बस कर ना। इसके बाद हमारे बीच में फ्रैंडली बहस होने शुरू हो जाते थे।’
गुलशन कहते हैं, ‘मिथुन को अपने रंग को लेकर तकलीफ थी, पर्सनैलिटी को लेकर तकलीफ थी। यहां तक कि मिथुन ने शुरू में तो अपना नाम बदल कर- राणारेज रख लिया था। वह खलनायक के रोल में आने वाला था। मिथुन मेरा बहुत करीबी दोस्त है, वह मेरे एक्टिंग स्कूल में टीचर भी था। वह एक बहुत अच्छा दोस्त और इंसान है।’