Tuesday, December 17, 2024
featured

हरभजन सिंह ने दक्षिण अफ्रीका दौरे से पहले दी नसीहत, कहा ऐसा…

SI News Today

भारतीय क्रिकेट टीम के सीनियर स्पिनर हरभजन सिंह का मानना है कि दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन भारत के खिलाफ ज्यादा असरदार साबित नहीं होंगे। स्टेन पिछले साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच के दौरान कंधे की हड्डी खिसकने के बाद से क्रिकेट से दूर हैं। हरभजन ने कहा कि डेल स्टेन पिछले दस साल में सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाज है लेकिन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करना आसान नहीं होता।

जिम्बाब्वे के खिलाफ टेस्ट मैच इसका सूचक नहीं है कि वह भारत के खिलाफ कैसे खेल सकता है। उन्होंने कहा कि भारत के बल्लेबाजी क्रम को देखें। हमारे पास मुरली विजय, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, आजिंक्य रहाणे, रोहित शर्मा जैसे बेहतरीन बल्लेबाज हैं। यह विश्व क्रिकेट का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी क्रम है। स्टेन और मोर्कल के लिए इस बल्लेबाजी क्रम पर अंकुश लगाना बहुत कठिन होगा खासकर तब जबकि वे खुद अपनी लय हासिल करने की जुगत में होंगे।

हरभजन ने कहा कि दक्षिण अफ्रीका में बल्लेबाजों को उछाल से पार पाना होगा। उन्होंने कहा कि वहां 20 ओवरों के बाद गेंद सीम लेना बंद कर देगी। उसके बाद उछाल से ही पार पाना होगा। इस बारे में बहस चल रही है कि हरफनमौला हार्दिक पंड्या छठे नंबर के लिए सही विकल्प हैं या नहीं लेकिन हरभजन सिंह का मानना है कि रोहित शर्मा को इस क्रम पर उतारना चाहिए। हरभजन ने कहा कि रोहित शानदार खिलाड़ी है। वह पूल और कट शाट बखूबी खेलता है। मेरी नजर में वह नंबर छह के लिए सबसे उपयुक्त है। वह उछाल भरी गेंदों पर भी अपने स्ट्रोक्स खेल सकता है।

उन्होंने कहा कि हार्दिक प्रतिभाशाली लड़का है और रोहित मुकम्मल बल्लेबाज हैं। दक्षिण अफ्रीका में पहले टेस्ट से पूर्व भारत को एकमात्र अभ्यास मैच मिला है लेकिन हरभजन इसे ज्यादा तूल नहीं देना चाहते। उन्होंने कहा कि टीम प्रबंधन ने यह फैसला लेने से पहले सोचा होगा। अभ्यास मैच नहीं मिलने पर भी नेट गेंदबाज उन्हें मैच के समान अभ्यास का पूरा मौका देंगे। उन्होंने यह भी कहा कि 300 टेस्ट विकेट ले चुके स्पिनर आर अश्विन की भारतीय टेस्ट एकादश में जगह पक्की होनी चाहिए।

SI News Today

Leave a Reply