Friday, September 20, 2024
featured

IPL इतिहास में हरभजन सिंह के नाम दर्ज है एक शर्मनाक रिकॉर्ड, जानिए…

SI News Today

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की शुरुआत साल 2008 में हुई थी। वर्ष 2007 में क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में विश्व विजेता बनने के बाद भारत में टी20 की लोकप्रियता काफी बढ़ चुकी थी। ऐसे में देशभर की आठ टीमों के बीच हर साल आईपीएल का आयोजन किया जाता रहा। आलम ये रहा कि अब इस टूर्नामेंट का साल 2018 में 11वां सत्र खेला जाना है। जहां एक ओर क्रिकेट पंडितों का मानना है कि लगातार क्रिकेट खेले जाने से इसके प्रति लोगों का रुझान कम हो सकता है, ऐसे में आईपीएल के दौरान फैंस उनकी इस भविष्यवाणी को फेल करते आ रहे हैं।

क्रिकेट यूं तो आंकड़ों का ही खेल है। किसने कितने रन बनाए और कौन कितनी बार शून्य पर आउट हुआ। ये सब भले ही खुद क्रिकेटर भूल जाएं लेकिन इतिहास सदा इसे याद रखता है। कुछ ऐसे ही दिलचस्प आंकड़े हम आपके सामने पेश कर रहे हैं…

सबसे अधिक रन: सुरेश रैना (चेन्नई सुपर किंग्स/गुजरात लॉयंस) – 161 मैचों में 4540 रन

एक सीजन में सबसे ज्यादा रन: विराट कोहली (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर) – 16 मैचों में 973 रन (साल 2016)

करियर में सर्वाधिक एवरेज (कम से कम 500 रन): हाशिम अमला – 44.38

करियर में सर्वाधिक स्ट्राइक रेट (कम से कम 500 रन): आंद्रे रसेल – 173.41

पारी में सर्वोच्च स्कोर: नाबाद 175 रन – क्रिस गेल बनाम पुणे वॉरियर्स (साल 2013)

आईपीएल में कुल शतक: 47

सबसे अधिक शतक ठोकने वाला बल्लेबाज: क्रिस गेल – 5

सर्वाधिक 50+ करने वाले बल्लेबाज: डेविड वॉर्नर (39)

सबसे तेज फिफ्टी: सुनील नरेन और यूसुफ पठान (15 गेंदों में)

सबसे धीमा अर्धशतक: जेपी ड्यूमिनी (55 गेंद), मुंबई इंडियंस बनाम किंग्स इलेवन पंजाब

सबसे तेज शतक: क्रिस गेल (30 गेंद), रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम पुणे वॉरियर्स

सबसे धीमी सेंचुरी: मनीष पांडे (67 गेंद), रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम डेक्कन चार्जर्स

एक पारी में सर्वाधिक छक्के: क्रिस गेल (17), रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम पुणे वॉरियर्स

एक पारी में सर्वाधिक चौके: पॉल वैल्थी और एबी डीविलियर्स (19)

करियर में सबसे अधिक छक्के: क्रिस गेल (265)

सबसे अधिक बार शून्य पर आउट: हरभजन सिंह (13)

ग्यारहवें संस्करण का उद्घाटन मुकाबला सात अप्रैल को वानखेड़े स्टेडियम में मौजूदा चैंपियन मुम्बई इंडियंस और दो बार के चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा। इस सत्र में दो सालों का बैन झेलने के बाद राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स की टीमें फिर से वापसी कर रही हैं। इस सीजन 7 अप्रैल से 27 मई के दौरान 8 टीमों के बीच कुल 60 मुकाबले खेले जाने हैं।

SI News Today

Leave a Reply