गायक हार्डी संधु के म्यूजिक वीडियो ‘नाह’ को सोशल मीडिया पर 20 दिनों में 5 करोड़ से ज्यादा लोगों ने देखा है। इस म्यूजिक वीडियो में अभिनेत्री नोरा फतेही भी हैं। एक बयान में कहा गया कि वीडियो को 5 करोड़ से ज्यादा लोगों ने देखा जबकि यूट्यूब पर ऑडियो को भी 2 करोड़ हिट्स मिले हैं। संधु ने एक बयान में कहा, “इस आंकड़े तक पहुंचाने के लिए मैं अपने प्रशंसकों का शुक्रगुजार हूं। गीत को दुनियाभर के लोगों का प्यार मिल रहा है, मुझे परिवार व लंदन, कनाडा के दोस्तों से संदेश मिल रहे हैं। आपके प्यार के लिए धन्यवाद, यह अभी शुरुआत है।
2018 में मेरा गीत ‘झप्पियां’ आ रहा है, जिसमें लय पर जोर है।” सोनी म्यूजिक इंडिया के विपणन निदेशक सनुजीत भुजबल ने कहा कि इस गीत के साथ बैनर ने नई ऊंचाइयों को छुआ है। भुजबल ने कहा, “हार्डी भारत के सबसे तेजी से उभरते संगीतकारों में एक हैं, जिन्होंने सफलतापूर्वक अपने प्रशंसकों का विस्तार किया है।” गाने को सोनी म्यूजिक इंडिया के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है। इससे पहले हार्डी का सॉन्ग बैकबोन इंटरनेट पर धूम मचा चुका है और अब साल 2017 के खत्म होने से पहले हार्डी के इस गाने ने धमाल मचा दिया है। गाने को लिखा और कंपोज किया है जानी ने। गाने को 6 लाख से ज्यादा लोग अब तक इंटरनेट पर लाइक कर चुके हैं।