जम्मू कश्मीर के बांदीपोरा जिले में आतंकवादियों ने एक नागरिक को अगवा कर लिया और उसके तीन रिश्तेदारों को घायल कर दिया. पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि मंगलवार(2 अप्रैल) रात बांदीपोरा जिले के हाजीन में फारूख अहमद पारे के घर में लश्कर-ए-तैयबा के संदिग्ध आतंकवादी घुस गए और परिजनों पर गोलीबारी कर दी. उन्होंने बताया, ‘‘ आतंकवादियों ने चाकूओं से फारूख की पत्नी, बेटी और भाई को गंभीर रूप से घायल कर दिया.’’
प्रवक्ता ने बताया कि आतंकवादियों ने वहां से गृहस्वामी के दामाद मुंतजिर अहमद पारे को भी अगवा कर लिया. उन्होंने बताया, ‘‘ पुलिस अपहृत व्यक्ति का पता लगाने का प्रयास कर रही है.’’ घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.’’ प्रवक्ता ने बताया कि आतंकवादियों ने पिछले साल फारूख के बेटे की हत्या कर दी थी.
उन्होंने बताया, ‘‘ पिछले साल गर्मी में आतंकवादियों ने मुज्जफर अहमद पारे की क्रूरता से हत्या कर दी थी. पहले उसका सिर धड़ से अलग किया गया और बाद में उसे नदी में फेंक दिया गया.’’