Monday, December 23, 2024
featured

‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ के लिए मिल गई हिरोइन, जानिए उनका नाम…

SI News Today

निर्माता-निर्देशक करण जौहर बहुत जल्द ही अपनी फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ के सीक्वल की शूटिंग करने वाले हैं. इस फिल्म की लीड में टाइगर श्रॉफ को पहले ही साइन कर लिया गया है. लेकिन इस फिल्म के लिए हिरोइन की तलाश की जा रही थी जो अब जाकर पूरी हो गई है.

‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ के लिए मिल गई हिरोइन
काफी दिनों से निर्माता-निर्देशक करण जौहर अपनी साल 2012 में आई फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ के सीक्वल के लिए एक हिरोइन की तलाश कर रहे थे. अब जाकर वो तलाश पूरी हो चुकी है. इस फिल्म के लिए करण जौहर ने चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे और तारा सुतारिया को साइन किया है. तारा इंडस्ट्री में बिल्कुल नई हैं. वो एक बेहतरीन डांसर और सिंगर भी हैं. इन सबके अलावा वो बेहद खूबसूरत भी हैं. आप उनके इंस्टाग्राम पर पोस्ट की गई तस्वीरों को देखकर अंदाजा लगा सकते हैं. अनन्या तो वैसे ही सुंदर हैं. दोनों करण जौहर की इस फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं.

23 नवंबर 2018 को रिलीज होगी फिल्म
करण जौहर की ये फिल्म इसी साल 23 नवंबर को रिलीज होगी. इस फिल्म के लिए करण को बिल्कुल नए चेहरे की तलाश थी जो तारा और अनन्या पर जाकर खत्म हुई. इस फिल्म को पुनीत मल्होत्रा डायरेक्ट करेंगे.

SI News Today

Leave a Reply