करीना कपूर और करिश्मा कपूर हाल ही में दिल्ली में चल रहे इंडिया टुडे कॉन्क्लेव को अटेंड करने पहुंची. यहां इनकी मुलाकात अमेरिका की डेमोक्रेटिक पार्टी की मेंबर हिलेरी क्लिंटन से हुई. हिलेरी से मिलकर करीना और करिश्मा काफी खुश हुईं. करिश्मा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर करीना और हिलेरी क्लिंटन के साथ एक फोटो पोस्ट किया. इस फोटो को पोस्ट करके करिश्मा ने लिखा, “उर्जस्वी, हिलेरी क्लिंटन के साथ.”
करीना ने तैमूर को लेकर कही ये बात
बहन करिश्मा के साथ पहुंची करीना ने बताया कि उनके बेटे तैमूर का नाम उन्होंने अपनी पसंद से रखा था. तैमूर का अर्थ है लोहा और इसलिए ये नाम उन्हें पसंद आया. वरना सैफ अली खान तो अपने बेटे का नम फैज रखना चाहते थे.
तैमूर को मिल रहे अटेंशन से परेशान हैं करीना
करीना ने बताया कि उनके बेटे तैमूर अली खान अभी महज 14 महीने के हैं लेकिन जिस तरह से मीडिया उन्हें अटेंशन दे रहा है ये बात उनके लिए चिंता का विषय बना हुआ है. करीना ने कहा कि तैमूर जहां जाते है फोटोग्राफर्स उनकी फोटो लेने को तैयार रहते हैं. इस वजह से तैमूर भी अब कैमरे के सामने काफी कम्फर्टेबल हो गए हैं. अब वो भी कैमरों की ओर देखकर पोज देने लगे हैं.