Saturday, April 12, 2025
featured

हिना खान बोल्ड तस्वीरों को लेकर फिर ट्रोल हुईं!

SI News Today
Hina Khan Bold photographs again trolled!

@eyehinakhan

छोटे परदे की ग्लैमरस अभिनेत्री हिना खान सोशल मीडिया पर एकबार फिर से ट्रोल की शिकार हो रही हैं. हाल ही में हिना खान ने योग दिवस के अवसर पर योगासन करते हुए कुछ फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट की थीं. जिसके बाद वह ट्रोल की शिकार हो गई थीं. कोई उन्हें नमाज पढ़ने की सलाह दे रहा था तो कोई उन्हें बेशर्म कह रहा था.

एकबार फिर हिना खान ने सोशल मीडिया पर अपनी बोल्ड तस्वीरें पोस्ट की हैं. इस पोस्ट के बाद लोगों ने उन्हें फिर से ट्रोल करना शुरू कर दिया है. कोई ‘लानत है तुम पर’ कह रहा है तो कोई ‘कुछ तो शर्म करो’ की सलाह दे रहा है. एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, ‘हिना खान कुछ तो शर्म कर लो, तुम तो मुसलमान हो.’ हालांकि कुछ लोग ऐसे भी है, जो हिना के इस अवतार की तारीफ कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा, ‘बेहद खूबसूरत हिना, कुछ लोगों को तो सिर्फ बकवास ही करना होता है किसी भी पोस्ट के लिए.’

हिना ने यह पोस्ट शेयर करते हुए कैप्शन दिया है ‘मौका से आपका जीवन बेहतर नहीं होता है, यह बदलाव से बेहतर हो जाता है.’

आपको बता दें कि हिना खान टीवी जगत के सबसे चर्चित शो ‘बिग बॉस-11’ की हिस्सा बनीं थी. शो में उन्हें फर्स्ट रनरअप खिताब मिला था. हिना छोटे परदे की सबसे फिट और ग्लैमरस अभिनेत्रीयों में से एक हैं. सोशल मीडिया पर अक्सर वह योग और एक्सरसाइज करते हुए अपना फोटो-वीडियो पोस्ट करती रहती हैं.

SI News Today

Leave a Reply