सलमान खान की अपकमिंग फिल्म रेस 3 इन दिनों लगातार चर्चा में बनी हुई है. फिल्म की कास्ट के पोस्टर पिछले कुछ दिनों से रिलीज किए जा रहे हैं. लीड एक्टर्स सलमान खान, बॉबी देओल और जैकलीन फर्नांडीज का लुक ऑउट कर दिया गया है. इसी बीच हॉलीवुड स्टार सिलवेस्टर स्टलोन ने भी सलमान की फिल्म का प्रमोशन करते हुए अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर उनकी फिल्म के पोस्टर को पोस्ट किया लेकिन सलमान का लुक पोस्ट होते ही लोगों ने सलमान का मजाक उड़ाना शुरू कर दिया.
हॉलीवुड एक्टर ने गलती से सलमान के पोस्टर की जगह बॉबी देओल के पोस्टर को शेयर करते हुए सलमान खान को फिल्म के लिए बधाई दे दी. इंस्टाग्राम से तो सिलवेस्टर ने पोस्ट को डिलीट कर दिया लेकिन ट्विटर में उनका पोसट अभी शो हो रहा है.
फिल्म रिलीज से पहले ही फिल्म का प्रमोशन काफी अच्छा हो गया है लेकिन एक तरह से सलमान के लिए ये थोड़ा फनी प्रैंक हो गया.
बता दें, सलमान ने वादा किया था कि वह इस सप्ताह एक-एक कर ‘रेस-3’ परिवार के सदस्यों से जनता को रूबरू करवाएंगे और वादे के अनुसार सलमान ने आज (शुक्रवार) सोशल मीडिया पर साकिब सलीम के किरदार सूरज को सबके सामने पेश किया है. सलमान ने पोस्टर साझा करते हुए फिल्म में साकिब के लुक के साथ उनके किरदार के नाम का भी खुलासा कर दिया.
‘रेस 3’ इसी साल 15 जून को रिलीज होने वाली है. साकिब सलीम के बाद अब भी फिल्म से कई कलाकारों के लुक्स को रिलीज किया जाना है और सलमान इस हफ्ते एक-एक कर अपनी पूरी टीम को इंटरड्यूस कराने वाले हैं. रेमो के निर्देशन में बन रही ‘रेस 3’, रेस सीरीज की तीसरी फ्रेंचाइजी है. इससे पहले फिल्म के दो पार्ट में सैफ अली खान ने अहम भूमिकाएं निभाई हैं. हालांकि, अब इस फिल्म की तीसरी सीरीज को रेमो द्वारा बिलकुल नई कास्ट के साथ रिलीज किया जाएगा.