‘Housefull 4’ schedule for London was completed, producer gave the information …
#Housefull4 #SajidNadiadwala @akshaykumar @thedeol @Riteishd @SimplySajidK @WardaNadiadwala
कुछ दिनों पहले शुरू किए गए ‘हाउसफुल 4’ का लंदन शेड्यूल पूरा हो चुका है. इसकी कई तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर सामने आई थीं. और अब नाडियाडवाला प्रोडक्शन के ट्विटर हैंडल पर ये जानकारी दी गई है कि इस फिल्म का पहला शेड्यूल, जो कि लंदन में था वो खत्म हो चुका है. कुछ दिनों पहले ही अक्षय कुमार, बॉबी देओल और रितेश देशमुख ने फिल्म ‘हाउसफुल 4’ की शूटिंग लंदन में शुरू की थी, जिसकी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर भी की गई थीं. उसके बाद अक्षय कुमार के स्टंट का एक वीडियो भी पूजा हेगड़े ने शेयर किया था लेकिन अब इस फिल्म का पहला शेड्यूल पूरा हो चुका है, जिसकी जानकारी नाडियाडवाला प्रोडक्शन के ट्विटर हैंडल से दी गई है. ट्विटर पर दो केक की तस्वीरें पोस्ट की गई हैं, जिस पर ‘हाउसफुल 4’ लिखा हुआ है.
रितेश ने भी वीडियो के जरिए दी जानकारी
फिल्म के अभिनेता रितेश देशमुख ने भी ट्विटर हैंडल के जरिए एक वीडियो पोस्ट किया है और जानकारी देते हुए कहा कि ‘हाउसफुल 4’ का लंदन शेड्यूल पूरा हो चुका है. इस वीडियो में वो लंदन की किसी सड़क के किनारे नजर आ रहे हैं और वीडियो के आखिर में वो हाथ हिलाते हैं. आपको बता दें कि, इस फिल्म में अक्षय, बॉबी और रितेश के अलावा कृति सैनॉन, कृति खरबंदा और पूजा हेगड़े भी हैं. इस फिल्म को साजिद खान डायरेक्ट कर रहे हैं. इस फिल्म का पहला गाना भी शूट किया जा चुका है, जिसे फराह खान ने कोरियोग्राफ किया है.