Saturday, May 3, 2025
featured

रियल लाइफ में कैसे हैं चिंतन गंगर उर्फ ‘जल्लाद’, जानिए यहाँ…

SI News Today

कलर्स टीवी पर प्रसारित होने वाले रिएलिटी टीवी शो बिग बॉस सीजन 11 में जब भी घर के भीतर या बाहर कंटेस्टेंट्स के कोई टास्क कराने की बात आती है तब सलमान खान की मदद को काले कपड़े पहने एक मोटा सा शख्स जरूर मौजूद होता है। हमेशा खामोश रहने वाले इस शख्स को सलमान खान ‘जल्लाद’ कहकर पुकारते हैं। चाहे कितनी ही मजाक की बात क्यों ना हो… यह जल्लाद हमेशा गुस्से में ही नजर आता है। क्या आप जानते हैं कि यह जल्लाद कौन है और रियल लाइफ में कैसा है? तो चलिए आज आपको इसी बारे में कुछ बताते हैं।

चिंतन गंगर उर्फ जल्लाद पहली बार बिग बॉस सीजन 7 में कैमरा पर नजर आए थे। उनका काम होता है शो में आने वाले कंटेस्टेंट्स को परेशान करना और उनके साथ बीच-बीच में मस्ती करना। चिंतन हाल ही में बेनाफशा सूनावाला से मिले थे। बेन ने अपने इंस्टाग्राम अंकाउंट पर जल्लाद के साथ फोटो भी शेयर की है। तस्वीर के कैप्शन में बेन ने लिखा- दोस्तों अंदाजा लगाओ कौन है जिसने आज पहली बार मुझे गले लगाया और घर से बाहर आने के बाद पहली बार एक लंबी मुस्कान दी। असल जिंदगी में वह बहुत खुशमिजाज है, लेकिन कोई अंदाजा नहीं लगा सकता। यह टॉप सीक्रेट है। बेन ने लिखा- लव यू जल्लू!!!

बेन के अलावा जल्लाद ढिंचैक पूजा, लोपामुद्रा राउत, रोहन मेहरा के साथ भी मुलाकात कर चुके हैं। इतना ही नहीं उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में सलमान के भाई अरबाज खान, शाहरुख खान, विद्या बालन और बिग बॉस के कई पूर्व कंटेस्टेंट्स के साथ तस्वीरें शेयर की हैं। चिंतन उर्फ जल्लाद की रियल लाइफ स्टोरी की बात करें तो उनका जन्म गुजरात में हुआ है, लेकिन पिछले कई सालों से वह अपनी मां चेतना रामजी गंगर के साथ मुंबई के दहिसर इलाके में रह रहेते हैं।

चिंतन सिर्फ 16 साल के थे जब उनके पिता इस दुनिया से विदा हो गए। बिग बॉस का सातवां सीजन शुरू होने से पहले उनका एक दोस्त उन्हें शो के कॉर्डिनेटर से मिलवाने ले गया था। चिंतन को देखते ही कॉर्डिनेटर ने उन्हें स्क्रीन टेस्ट के लिए सलेक्ट कर लिया। कॉम्पटीशन में मौजूद अन्य 6 लोगों के पछाड़ते हुए वह स्क्रीन टेस्ट में पास हुए और उनका ‘बिग बॉस’ के ‘जल्लाद’ का सफर शुरू हुआ हो गया। बकौल चिंतन वह शो में एक कंटेस्टेंट के तौर पर आना चाहते हैं हालांकि यह मौका उन्हें अब तक नहीं मिला है।

SI News Today

Leave a Reply