बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ इन दिनों अपनी ‘टाइगर जिंदा है’ में शानदार अभिनय की तारीफ हो रही है। कैटरीना फिलहाल अपनी अपकमिंग फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ की शूटिंग में बिजी हैं। कहा जा रहा है कि कैटरीना की फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ का असर उनकी अपकमिंग ‘फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ में भी देखने को मिल सकती हैं। इसी बीच कैटरीना की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। वायरल हो रही तस्वीरों में कैटरीना की फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ में उनके लुक की एक झलक देखने को मिली है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरों में कैटरीना ने अपने लुक की एक झलक दी है। हालांकि यह तस्वीरें कैटरीना ने अपने पर्सनल अकाउंट से साझा नहीं की है। तस्वीरें कैटरीना के एक फैंस क्लब के द्वारा साझा की गई हैं, फैंस क्लब के अनुसार, कैटरीना ने यह तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में यह तस्वीरें शेयर की थी। तस्वीरों में आमिर खान और अमिताभ बच्चन भी नजर आ रहे हैं। कहा जा है कि यह सभी तस्वीरें फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ के सेट की हैं।