Saturday, December 14, 2024
featured

रितिक रोशन की फिल्म को सुपर-30 के संस्थापक ने बताया झूठ का पुलिंदा….

SI News Today

रितिक रोशन अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सुपर 30’ को लेकर सुर्खियों में हैं। रितिक फिल्म की शूटिंग के लिए 25 जनवरी को रामनगर जा रहे हैं। अनुराग कश्यप के निर्देशन बन रही फिल्म ‘सुपर 30’ विवादों में फंस गई है। दरअसल यह फिल्म पटना के सुपर 30 कोचिंग के संस्थापक आनंद कुमार की बायोपिक है। लेकिन इसी बीच कोचिंग के संस्थापक और बिहार के पूर्व डीजीपी अभयानंद ने फिल्म के निर्माताओं और एक्टर रितिक रोशन पर निशाना साधा है। अभयानंद का कहना है, ‘फिल्म में बताई जा रही कुछ बातें सही नहीं है।’

रिपोर्ट के मुताबिक, कोचिंग के संस्थापकों में से एक और बिहार के पूर्व डीजीपी अभयानंद ने बताया, ”आनंद कुमार अपने सुपर 30 प्रोग्राम के लिए जाने जाते हैं, लेकिन उनका इस प्रोग्राम की पूरा क्रिडेट लेना ठीक नहीं है। मेरा मानना है कि रितिक की फिल्म फिक्शन पर आधारित है क्योंकि फिल्म की कहानी में कुछ चीजें गायब हैं। मेरा नाम कहीं भी फिल्म में नहीं लिया गया। फिल्म के निर्माताओं को लगता है कि मेरा कही योदगान ही नहीं रहा। बिहार के लोगों को सच्चाई पता है उनकी फिल्म बिहार के लोगों को पसंद नहीं आएगी। फिल्म के एक्टर रितिक को खुद से सच्चाई पता करनी चाहिए। वह पटना जाकर पता कर सकते हैं कि सच्चाई क्या है।” बता दें कि अभयानंद भी सुपर-30 के सह संस्थापक थे।

बता दें कि यह फिल्म पटना के आनंद कुमार पर बनाई जी रही है। जिन्होंने साल 1992 में गणित पढ़ाना शुरु किया था। शुरुआती समय में उन्होंने 500 रुपए महीने के एक किराए के कमरे में पढ़ाया, लेकिन एक ही साल में 2 छात्रों को पढ़ाने का सफर शुरु 36 पहुंच गया। इसके बाद कुछ ही समय में कोचिंग में पढ़ने वाले छात्रों की संख्या 500 पहुंच गई। आनंद ने इस सफलता से प्रेरित होकर सुपर 30 की शुरुआत की। उन्होंने प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कराने के लिए ऐसे 30 छात्रों का चयन किया जो पढ़ने में अच्छे थे लेकिन गरीब परिवार से थे। आनंद की मेहनत का नतीजा यह रहा कि उनके पढ़ाये बच्चों में 18 छात्रों का आईआईटी में चयन हुआ।

SI News Today

Leave a Reply