Hrithik used to ride bicycles on the streets of Mumbai, trol ...
बॉलीवुड के पहले सुपरहीरो ऋतिक रोशन मुंबई की सड़कों पर साइकिल चलाते हुए नजर आए. दरअसल, खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने फिटनेस चैलेंज दिया था जिसके तहत ऋतिक उस चैलेंज को पूरा करने के लिए साइकिल चलाते हुए दिखाई दिए. ऋतिक ने इसका एक वीडियो भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है.
ऋतिक ने चलाई मुंबई की सड़कों पर साइकिल
ऋतिक रोशन ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक सेल्फी वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वो साइकिल चलाते हुए नजर आ रहे हैं. वो सबको फिटनेस का मंत्र देते नजर आए. लेकिन उनके इस तरह से सड़कों पर साईकिल चलाने के बाद लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया. और ऋतिक रोशन को रोड सेफ्टी नियम के तहत लोगों ने तमाम नसीहत भी दे डाली. जिस पर मुंबई ट्रैफिक पुलिस ने भी सड़क की जानकारी मांगी है.