Friday, November 22, 2024
featured

5 विकेट से मैच जीत हैदराबाद ने रचा इतिहास: IPL 2018

SI News Today

कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ जीत के साथ ही सनराइजर्स हैदरबाद की टीम ने कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन ने इस मैच को जीतकर अपनी टीम को अंक तालिका में सबसे ऊपर पहुंचा दिया है। ईडन गार्डंस में सनराइजर्स हैदरबाद का रिकॉर्ड बेहद खराब रहा है, लेकिन कोलकाता नाइट राइडर्स को पांच विकेट से हराने के साथ ही उन्होंने यहां अपनी पहली जीत हासिल की। पिछले 25 टी-20 मुकाबलों में ये दूसरा मौका है, जब राशिद खान ने बिना विकेट लिए अपने ओवर में सात से अधिक रन खर्च किया हो। हैदराबाद के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार कोलकाता में खेले गए पिछले पांच मैचों में 17 विकेट हासिल कर चुके हैं। वहीं केकेआर के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस लिन ने इस सीजन में अपना पहला छक्का लगाने के लिए 51 गेंदों का इंतजार करना पड़ा। शिखर धवन के लिए केकेआर के खिलाफ खेला गया मैच उनके टी-20 करियार का 200वां मैच रहा। इस दौरान उन्होंने 5615 रन बनाए हैं, जिस दौरान उनके बल्ले से 42 अर्धशतक निकले हैं।

इस मैच में शाकिब अल हसन ने पहला चौका लगाते ही एक खास रिकॉर्ड अपने नाम किया। शाकिब अपने टी-20 करियर में 4000 रन पूरा करने में कामयाब रहे। बता दें कि हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी और उनके गेंदबाजों ने कप्तान के फैसले को सही साबित करते हुए कोलकाता को 20 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 138 रनों पर सीमित कर दिया।

139 रनों का पीछा करने उतरी हैदराबाद ने एक ओवर रहते ही पांच विकेट खोकर इस लक्ष्य को हासिल कर लिया। हैदराबाद का पहला विकेट 32 के कुल स्कोर पर रिद्धिमान साहा (24) के रूप में गिरा। उन्हें सुनील नरेन ने अपना शिकार बनाया। नरेन ने इसके बाद शिखर धवन (7) को बोल्ड किया। हालांकि, इसके बाद कप्तानी पारी खेलते हुए विलियमसन ने टीम को जीत तक ले जाने का काम किया।

SI News Today

Leave a Reply