टीम इंडिया के बाएं हाथ के बल्लेबाज सुरेश रैना के लिए यह सफर आसान नहीं होगा। इंग्लैंड में अगले साल होने वाले वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया के सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों की खोज शुरू हो गई है। अगर वह आगामी वर्ल्ड कप में खेलना चाहते हैं तो उन्हें हर परीक्षा में खुद साबित करना होगा।
करीब एक साल से टीम इंडिया से बाहर चल रहे सुरेश रैना ने हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज में वापसी की थी। इसके बाद श्रीलंका की मेजबानी में खेली गई निदाहास ट्रॉफी में भी उन्होंने हिस्सा लिया था। हालांकि एक दो पारियों को छोड़ दें तो रैना दोनों ही सीरीज में खुद को बहुत ज्यादा साबित नहीं कर पाए।
रैना के पास खुद को साबित करने का अब एक बेहतरीन मौका जरूर है। वन-डे क्रिकेट की बात करें तो रैना ने अपना आखिरी एकदिवसीय मैच द. अफ्रीका के खिलाफ अक्टूबर 2015 में खेला था। आईपीएल में दो साल के प्रतिबंध के बाद वापस लौटी सीएसके ने रैना का रीटेन किया है। आईपीएल में अब तक कई शानदार रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके रैना अगर इस प्लेटफॉर्म पर कामयाब होते हैं निसंदेह वर्ल्ड के लिए उनकी राह काफी आसान हो जाएगी।
हालांकि बांग्लादेश के खिलाफ दिनेश कार्तिक का प्रदर्शन देख रैना की मुश्किलें थोड़ी बढ़ गई हैं। दोनों ही लाड़ी मिडल ऑर्डर में खेलते हैं। ऐसे में चयनकर्ता विश्वकप में ज्यादा बेहतर खिलाड़ी के साथ जाना पसंद करेंगे और मौजूदा समय में दिनेश कार्तिक ज्यादा बेहतर फॉर्म में हैं। साथ ही आईपीएल में इस साल उन्हें केकेआर का कप्तान भी बनाया गया है।