Monday, December 23, 2024
featuredजम्मू कश्मीर

अनंतनाग में आतंकियों ने पुलिसकर्मी को मारी गोली, तलाश जारी…

SI News Today

दक्षिणी कश्मीर के अनंतनाग जिले में शनिवार (31 मार्च) को आतंकवादियों ने एक पुलिस कर्मी को गोली मार कर घायल कर दिया. पुलिस ने यह जानकारी दी. एक पुलिस अधिकारी ने बताया, “अनंतनाग के खानाबल क्षेत्र में यातायात ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी पर अज्ञात आतंकवादियों ने गोली चला दी. इस घटना में पुलिसकर्मी घायल हो गया.” उन्होंने बताया कि घायल पुलिस कर्मी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अधिकारी ने बताया कि आगे की जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है और हमलावर को पकड़ने के लिए तलाश अभियान शुरू कर दिया गया है.

आतंकवादियों ने जम्मू कश्मीर में एसपीओ की हत्या की
इससे पहले जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिले में आतंकवादियों ने बीते 29 मार्च की रात एक विशेष पुलिस अधिकारी (एसपीओ) की गोली मार कर हत्या कर दी और उनकी पत्नी को घायल कर दिया. पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘‘आतंकवादियों ने एसपीओ मुश्ताक अहमद शेख पर जिले के बिजबेहरा इलाका स्थित उनके आवास में उन पर गोलीबारी की.’’

अधिकारी ने बताया कि एसपीओ की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी फरीदा गोली लगने से घायल हो गई और उन्हें अस्पताल ले जाया गया था. वहीं, एक अन्य घटना में आतंकवादियों ने कुलगाम जिले के चांसर में एक व्यक्ति पर गोली चलाई. अधिकारी के मुताबिक शायर वनी के पांव में यह गोली लगी. उसे इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

SI News Today

Leave a Reply