In John's film 'Satyamev Jayate' Ghariri controversy ...
@TheJohnAbraham
जॉन अब्राहम अपकमिंग फिल्म ‘सत्यमेव जयते’ मुश्किल में फंसती नजर आ रही है. पिछले महीने की 28 जून को इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया था. लेकिन ये ट्रेलर ही मुसीबत की वजह बन गया. जॉन की अपकमिंग फिल्म ‘सत्यमेव जयते’ की फिल्म का ट्रेलर पिछले महीने की 28 जून को ही रिलीज किया गया था लेकिन अब इसी ट्रेलर की वजह से फिल्म भी मुसीबत में पड़ती नजर आ रही है. बीजेपी माइनॉरिटी मोर्चा के सिटी जनरल सेक्रेटरी सैय्यद अली जाफरी का कहना है कि, ‘फिल्म का ट्रेलर धार्मिक भावनाओं को आहत करता है.’ वहीं, इस मामले से जुड़े एक वकील ने कहा है कि, ‘इस ट्रेलर में मुहर्रम को गलत तरीके से दिखाया गया है.
ये फिल्म भ्रष्टाचार पर आधारित है और मेकर्स इसे बिना मुहर्रम के सीन के भी अच्छे तरीके से पूरा कर सकते थे. फिल्म का मुहर्रम से कोई लेना-देना नहीं है. इससे एक खास समुदाय की भावनाएं आहत हो रही हैं.’ बीजेपी माइनॉरिटी मोर्चा के सिटी जनरल सेक्रेटरी सैय्यद अली जाफरी ने हैदराबाद में इस फिल्म के खिलाफ एक एफआईआर दर्ज कराई है. और इस फिल्म से उस सीन को हटाने की मांग की है.