Sunday, December 22, 2024
featured

बाउंड्री रोकने की कोशिश में पैर चोटिल करवा बैठे बुमराह…

SI News Today

Ind vs SA: भारत के कप्तान विराट कोहली ने रविवार (4 फरवरी) को सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट्स पार्क मैदान पर खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। साउथ अफ्रीका ने बल्लेबाजी करते हुए बेहद खराब शुरुआत की। टीम को 39 रन पर हाशिम अमला के रूप में पहला झटका लगा। इसके बाद टीम ने 13वें से लेकर 14वें ओवर के बीच 5 गेंदों में ही क्विंटन डी कॉक (20), एडेन मार्करम (8) और डेविड मिलर (0) का विकेट गंवा दिया।

टीम इंडिया मैच में अपना दबाव बना चुकी थी। इस बीच 18.3 ओवर में हार्दिक पांड्या की गेंद पर जेपी ड्यूमिनी ने शॉट खेला। बॉल तेजी से बाउंड्री की ओर जाने लगी। इसी बीच जसप्रीत बुमराह ने रन बचाने की कोशिश में स्लाइड लगाई। गेंद तो नहीं रुकी लेकिन बुमराह अपने पैर को चोटिल करवा बैठे। इसके बाद बुमराह का तुरंत उपचार शुरू किया गया। हालांकि इस बीच स्ट्रेचर भी आ चुका था लेकिन उसे वापस लौटा दिया गया।

बता दें कि भारत छह मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 से आगे चल रहा है। पहले वनडे में दक्षिण अफ्रीका की कप्तानी करने वाले फाफ डु प्लेसिस के चोटिल होने की वजह से केवल दो मैचों को अनुभव रखने वाले एडिन मार्कराम को टीम का कप्तान बनाया गया है। फाफ डु प्लेसिस चोट के कारण पूरी सीरीज से बाहर हो गए है।

भारत ने इस मैच के लिए टीम में कोई बदलाव नहीं किया है। पहले वनडे की तरह कप्तान विराट कोहली इस मैच में भी दो स्पिनरों के साथ मैदान पर उतरेंगे। भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह के रूप में दो मुख्य तेज गेंदबाज हैं जबकि हरफनमौला हार्दिक पांड्या तीसरे तेज गेंदबाज होंगे। दक्षिण अफ्रीका की टीम में चोटिल फाफ डु प्लेसिस की जगह खायेलिह्ले जोंडो को मौका दिया गया है। यह जोंडो का दक्षिण अफ्रीका के लिए पहला एकदिवसीय मैच होगा। हरफनमौला खिलाड़ी अंदिले फेहुलकवायो के स्थान पर स्पिन गेंदबाज तबरेज शम्सी को भी टीम में जगह मिली है।

SI News Today

Leave a Reply