Tuesday, December 24, 2024
featured

ऑडिशन में पुनीश शर्मा बोले, ‘पैसा बहुत है, बस Female Fans चाहिएं’…

SI News Today

बिग बॉस के घर में कॉमनर बन कर शामिल हुए दिल्‍ली के पुनीश शर्मा आज बिग बॉस के 14वें हफ्ते में पहुंच गए हैं. इस घर में पुनीश और बंदगी का प्‍यार काफी सुर्खियों में रहा और बंदगी के जाने के बाद पुनीश टिकट टू फिनाले जीतने में भी सफल रहे हैं. घर में पुनीश इन दिनों काफी शांत और अच्‍छे अंदाज में नजर आ रहे हैं लेकिन हाल ही में सामने आए पुनीश शर्मा के बिग बॉस ऑडिशन वीडियो में उनका बेहद अनोखा और अलग रूप देखने को मिल रहा है. इस वीडियो में पुनीश खुद को ‘दिल्‍ली का बिग बॉस’ कहते नजर आ रहे हैं.

‘मैं दिल्‍ली का बिग बॉस हूं’
बिग बॉस के ऑडिशन के सामने आए इस क्लिप में पुनीश कहते नजर आए कि वह काफी अच्‍छी जिंदगी जी रहे हैं और उन्‍हें पैसे की कोई कमी नहीं है. पुनीश ने अपने इस ऑडिशन में कहा कि उन्‍हें जिंदगी में पैसे की कोई कमी नहीं है, वह बिग बॉस का हिस्‍सा इसलिए बनना चाहते हैं ताकि उनकी फीमेल फैन्‍स फॉलोइंग बढ़ जाए. इस ऑडिशन में पुनीश खुद को दिल्‍ली का बिग बॉस भी कहते नजर आ रहे हैं.

प्रियंका जग्‍गा से होती मेरी दोस्‍ती
इस ऑडिशन में जब पुनीश से पूछा गया कि अगर वह पिछले सीजन में होते तो उनकी किससे दोस्‍ती होती तो उन्‍होंने कहा कि उनकी प्रियंका जग्गा से दोस्‍ती होती क्‍योंकि ऐसी चिढ़ने वाली औरत को सबक सिखाने में उन्‍हें सबसे ज्‍यादा मजा आता. वहीं पुनीश ने कहा कि पिछले सीजन का विजेता मनवीर गुर्जर भी उनके दोस्‍त होते. आप भी देखें पुनीश के ऑडिशन का यह वीडियो.

‘बिग बॉस’ से पहले ‘सरकार की दुनिया’ का हिस्‍सा
बता दें कि पुनीश शर्मा गुड़गांव के प्रसिद्ध क्‍लब प्‍लेबॉय के को-ऑनर हैं. पुनीश के लिए बिग बॉस कोई पहला रिएलिटी शो नहीं है. वह इससे पहले रिएलिटी शो ‘सरकार की दुनिया’ का भी हिस्‍सा रह चुके हैं. इस शो में भी पुनीश को काफी ज्‍यादा पसंद किया गया था.

SI News Today

Leave a Reply