बॉलीवुड अभिनेत्री कुनिका सदानंद टीवी चैनल पर बिश्नोई समाज के लिए दिए विवादित बयान को लेकर चर्चा में हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कुनिका को बिश्नोई समाज के कुछ सदस्य जान से मारने की धमकी और अश्लील मैसेज कर रहे हैं। इसके खिलाफ अभिनेत्री ने शिकायत दर्ज कराई है। जोधपुर कोर्ट ने सलमान खान को काला हिरण शिकार मामले में पांच साल की सजा और दस हजार रुपए का जुर्माना लगाया था, हालांकि बाद में सलमान को कोर्ट ने बेल दे दी थी। एक टीवी चैनल पर डिबेट के दौरान अभिनेत्री कुनिका ने सलमान का पक्ष लेते हुए कहा, ”बिश्नोई समाज खुद मासांहार का सेवन करने के लिए वन्य जीवों का शिकार करता है।” हालांकि, टीवी एंकर ने अभिनेत्री की बात को बीच में ही काट दिया था। बता दें कि कुनिका ने सलमान खान के साथ साल 1998 में रिलीज हुई फिल्म ‘हम साथ साथ हैं’ में काम किया है।
इस पूरे विवाद पर बातचीत करते हुए कहा, ”मैं सलाह दे रही थी कि सलमान को दंड देने के बजाय बिश्नोई समुदाय को उसे एक उदाहरण के रूप में इस्तेमाल करना चाहिए और जमानत का विरोध नहीं करना चाहिए। आदर्श रूप में उन्हें समुदाय के लिए कुछ काम करने के लिए बताया जाना चाहिए, जैसे जंगल को अपनाना आदि। बीते हफ्ते में मैंने एक पैनल डिस्कशन में कहा था कि बिश्नोई समाज खुद शिकारी है। मैं वहां यह बताना चाहती थी कि हर नॉन वेजिटेरियन समुदाय में वेजिटेरियन ग्रुप भी होता है, लेकिन मुझे एंकर के द्वारा रोक दिया गया।” इसके बाद कुनिका को फोन पर धमकी मिलने लगी।
कुनिका ने कहा, ”एक संतोष बिश्नोई नाम के शख्स ने मुझे फोन पर माफी मांगने की बात कही और मैं तैयार हो गई, क्योंकि मेरे पास बिश्नोई के नॉन वेजिटेरियन होने का कोई सबूत नहीं था। मैंने सिर्फ कोटा में इस बात को एक शख्स के द्वारा सुना था। हालांकि, इसके बाद भी फोन कॉल आने बंद नहीं हुए। वे लोग मुझे फेसबुक पर धमकी भरे मैसेज करते थे, इसके साथ ही फोन कर धमकी देते थे। वे लोग मेरे खिलाफ केस दर्ज करने की धमकी देते थे। मैंने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें मैंने अपने बयान के लिए माफी मांगी। हालांकि, इसके बाद और धमकियां मिलनी शुरू हो गईं।” कुनिका ने कहा, ”मैंने सेक्शन 507 के तहत बिश्नोई समाज के खिलाफ केस दर्ज कराया है। मैंने फोन नंबर्स और बाकी डिटेल्स पुलिस को सौंप दी है। पुलिस की ओर से मुझे सुरक्षा दी गई है। अब आगे की कार्रवाई पुलिस कर रही है।”