बिग बॉस 6 में नजर आ चुके भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार दिनेश लाल यादव ने हाल ही में अपनी फिलम ‘बॉर्डर’ के सेट पर अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया. इस फिल्म का निर्माण निरहुआ के प्रोडक्शन हाउस द्वारा किया जा रहा है और फिल्म की शूटिंग के दौरान सेट पर उनका जन्मदिन मनाया गया. निरहुआ एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड की अगली फिल्म ‘बॉर्डर’ की शूटिंग छत्तीसगढ़ के खूबसूरत लोकेशन पर चल रही है. शनिवार की रात जुबली स्टार निरहुआ के बर्थडे पर उनके छोटे भाई और निर्माता प्रवेश लाल यादव ने यूनिट के सदस्यों के साथ निरहुआ का बर्थडे सेलिब्रेट किया.
आपको बता दें कि निरहुआ ज्यादातर अपना बर्थडे शूटिंग के सेट पर ही मनाते हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि वह अक्सर ही अपने जन्मदिन पर शूटिंग में बिजी होते हैं और उसके बाद सेट पर ही टीम के सदस्यों के साथ अपने जन्मदिन को सेलिब्रेट करते हैं. बॉर्डर के निर्माता प्रवेश लाल यादव और लेखक निर्देशक संतोष मिश्रा ने बताया कि इस मौके पर ‘लकी’ अदाकारा आम्रपाली दुबे, सुशील सिंह, विक्रांत सिंह राजपूत, आदित्य ओझा, संजय पांडे, गौरव झा, विजय लाल यादव सहित यूनिट के सभी सदस्य मौजूद थे. बॉर्डर पहली भोजपुरी मल्टीस्टारर फ़िल्म है जिसमे भोजपुरी के अधिकतर कलाकार नजर आने वाले हैं. फ़िल्म की शूटिंग 45 दिनों तक छत्तीसगढ़ में चलेगी.
गौरतलब है कि निरहुआ भोजपुरी सिनेमा के एक ऐसे एक्टर हैं जिनकी फिल्मों के नाम भी उनके नाम से तय होते हैं. इनमें फिल्म ‘निरहुआ हिंदुस्तानी’, ‘निरहुआ रिक्शावाला’, ‘निरहुआ सटल रहे’ और ‘अब निरहुआ चलल अमेरिका’ का नाम शामिल है. निरहुआ केवल एक्टर ही नहीं बल्कि सिंगर, प्रोड्यूसर और एंकर भी हैं. इसके अलावा वह टीवी के सबसे विवादित रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 6 का भी हिस्सा रह चुके हैं. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत बतौर सिंगर की थी और आज वह भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपरहिट स्टार हैं.